छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 13 जून 2022। मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिव होने से गर्मी से राहत है। पिछले 24 घंटों में उज्जैन में 49, धार में 41.6, पचमढ़ी में 18 मिमी बारिश हुई है। इंदौर, भोपाल, सागर संभाग के जिलों में भी बारिश ट्रेस की गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान लुढ़का है। राजगढ़ में दिन का पारा नौ डिग्री तक गिरा है। भोपाल में एक दिन में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। यहां के दिन और रात प्रदेश में सबसे गर्म रहे।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान लुढ़का है। राजगढ़ में दिन का पारा नौ डिग्री तक गिरा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म ग्वालियर रहा। ग्वालियर में 44.4, रीवा में 43.4, सतना में 43, दतिया में 43.1, सिवनी में 42.4, खजुराहो में 41.4, टीकमगढ़-उमरिया में 41.2, नरसिंहपुर में 41, नौगांव में 40, दमोह में 39.5, रायसेन में 38.4, खंडवा में 38.1, मंडला में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान को देखें तो रात के पारे में उछाल रहा। नौ जिलों में तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहा। सिवनी में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी से भी कम रहा। सबसे गर्म रात ग्वालियर की रही। ग्वालियर में 33.5, सीधी में 33.2, दतिया में 32.9, रीवा में 31.8, सतना में 31, नौगांव में 31.2, टीकमगढ़-उमरिया में 30.2, दमोह में 30 डिग्री तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो केरल में प्रवेश करने के बाद मानसून 30 मई के बाद अरब सागर में ठहर-सा गया था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मानसून 20 जून तक मप्र में प्रवेश करने की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। बादल छाए रहने एवं रुक-रुक कर बौछारें पड़ने से दिन के तापमान में गिरावट होने लगी है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि अभी भी ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। सेंधवा में 8, चाचरीयापाटी, तराना, उज्जैन में 5, धार, जोबट में 4, मेघगनगर, घट्टिया, तिरला, पचमढ़ी, सौसर में 2 सेमी तक पानी गिरा है। अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान बता रहा है कि नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में हल्की वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं। यहां आंधी-वज्रपात का यलो अलर्ट दिया गया है। 15 और 16 जून को वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।