आईपीएल 2023 में ‘धोनी फैक्टर’ ने कैसे चेन्नई सुपर किंग्स को पावरहाउस बनाया, रवि शास्त्री ने बताई पूरी कहानी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 10 मई 2023। एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर है। आज यह टीम अपना इस सीजन का 12वां और कुल 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपक में खेलेगी। टीम ने अपने पिछले चार में से दो मैच गंवाए हैं, जबकि लखनऊ के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की थी। क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, इस टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए बाकी टीमों की तुलना में चुनौती ज्यादा मुश्किल नहीं है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि, खुद धोनी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। 

पिछले सीजन सीएसके पर रहा था विवादों का साया

पिछले सीजन सीएसके की टीम ने काफी संघर्ष किया था और नौवें स्थान पर रही थी। कप्तानी विवाद से लेकर जडेजा के टीम से बाहर किए जाने तक चेन्नई पर विवादों का साया रहा था। दरअसल, 2022 सीजन से पहले जडेजा टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे। हालांकि, चेन्नई उनकी कप्तानी में लगातार कई मैच हार गई थी। ऐसे में जडेजा को बीच सीजन कप्तानी से ड्रॉप किया गया और धोनी फिर से कप्तान बने। तब से लेकर अब तक चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं और चार बार के चैंपियन की जीत के पीछे ‘धोनी फैक्टर’ का विश्लेषण किया।

शास्त्री ने धोनी की तारीफ में कही यह बात

शास्त्री ने कहा- धोनी टीम संयोजन बनाने में माहिर हैं। यह इन्ट्यूशन है और उनकी समझ है। संभवत: एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार मौके देते रहना जो 2022 में अच्छा नहीं खेला सका, लेकिन धोनी को यह विश्वास है और दूरदर्शिता है कि वह 2023 में बहुत अच्छा खेलेगा, उस खिलाड़ी को एक सीजन पहले ही समर्थन मिलने से उसके आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। धोनी हमेशा आगे के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया होगा। इससे मुझे आश्चर्य नहीं होगा। मैं वहां टीम के साथ नहीं हूं और मुझे ज्यादा नहीं पता, लेकिन निश्चित रूप से वह उस तरह से सोचते हैं। 

चेन्नई में खेले जाने हैं प्लेऑफ के दो मुकाबले

रवि शास्त्री ने कहा- जब आप अंक तालिका की तरफ देखते हैं, तो सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगभग निश्चित दिखती है। जब यह टीम प्लेऑफ खेलती है तो और खतरनाक हो जाती है। प्लेऑफ में चेन्नई में दो मुकाबले होने हैं (पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर)। ऐसे में सीएसके एक ऐसी टीम है जो लंबी दूरी तय कर सकती है, क्योंकि टीम पहले से ही सेटल है। अगर टीम में या प्लेइंग-11 में कोई छेड़छाड़ होती है, तो यह चोट के कारण होगी। नहीं तो टीम मैनेजमेंट ने अपनी परफेक्ट प्लेइंग-11 चुन ली है। 

रिटायरमेंट को लेकर रैना का बयान

जहां एक तरफ सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जंग लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सुरेश रैना ने हाल ही में बताया था कि धोनी ने उनसे रिटायरमेंट को लेकर बात की थी। रैना ने बताया, ”धोनी ने मुझसे कहा कि मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा।”  यानी धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं। यह फैंस के लिए खुशखबरी है। हालांकि, इससे पहले भी वह इसको लेकर जवाब दे चुके हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा था कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है? हालांकि, इस पर धोनी ने मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट,12वीं में विधि भोसले ने तो 10वीं में राहुल यादव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 10 मई 2023। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि 7  लाख से ज्यादा छात्र इस वर्ष बोर्ड के परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी रिजल्‍ट में 12वीं की परीक्षा में 79.96 […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए