
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 06 अप्रैल 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है। राहुल गांधी में संघ की पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी। संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी ने किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल भाजपा के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने उन पर भारत के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और उनसे कहा कि अपने झूठ के लिए संविधान का कथित तौर पर दुरुपयोग करने से पहले उन्हें संविधान को पढ़ना और उसका अध्ययन करना चाहिए। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि अगर सांसदों को अभियोजन से संरक्षण नहीं मिलता, तो संसद में कांग्रेस विधायकों को वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान कथित तौर पर फैलाए गए झूठ और सांप्रदायिक नफरत के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता।
‘संविधान का दुरुपयोग से पहले करें अध्ययन’
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी, जो एक साथ संविधान का प्रचार कर रहे हैं और भारत के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा – अपने झूठ के लिए संविधान का दुरुपयोग करने से पहले, आपको इसे पढ़ने और उसका अध्ययन करने का प्रयास करना चाहिए।’ चंद्रशेखर ने आगे कहा कि वक्फ कानून और इसके पिछले संशोधन पिछली कांग्रेस सरकारों की तरफ से उनकी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत लाए गए थे। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों के संपत्ति अधिकारों की बहाली और गरीबों की तरफ से वक्फ संपत्तियों के उपयोग का मार्ग प्रशस्त किया है।
बिहार में जीते तो बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में आई तो संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक को कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने विधेयक को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनके ये साबित करने की कोशिशें पूरी तरह नाकाम हो गई हैं कि इस विधेयक से मुसलमानों को फायदा होगा।
भाजपा नेता आखिरी तक समर्थन की कोशिश करते रहे- राउत
वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि केंद्र और भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के शीर्ष नेता आखिरी क्षणों तक वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने के लिए समर्थन मांगने के वास्ते उनकी पार्टी के संपर्क में थे। उन्होंने दावा कि भाजपा ने नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) पर लोकसभा में विधेयक का समर्थन करने के लिए आखिरी क्षण तक दबाव डाला।
दोनों सदनों से पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
संसद ने शुक्रवार को सुबह वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी, जिसे 13 घंटे की मैराथन बहस के बाद राज्यसभा ने पारित कर दिया। राज्यसभा में इस विधेयक को 128 मतों के पक्ष में और 95 मतों के विरोध में मंजूरी दी गई। इससे पहले, लोकसभा ने इसे 288 सदस्यों के समर्थन से पारित किया था, जबकि 232 ने इसके खिलाफ मतदान किया था।