डबल सेंचुरी मारने में उस्ताद, वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, ये रहें ‘हिटमैन’ के स्पेशल रिकॉर्ड्स

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 30 अप्रैल 2023। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज से दुनियाभर में मशहूर हैं। आज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा के नाम विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिनका टूटना अब नामुमकिन सा हो गया है। ऐसे में उनके 36वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड।

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित

रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। पूरी दुनिया में रोहित के अलावा कुल 11 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है लेकिन रोहित के बराबर किसी और ने दो से अधिक बार ये कारनामा नहीं किया है।

आईपीएल के सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने वाले कप्तान 

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुक हैं। इस लीग में और कोई भी कप्तान इस तरह का कारनामा नहीं कर पाया है।

बाउंड्री से सबसे अधिक रन बना चुके हैं रोहित

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के अपनी पारी में सिर्फ बाउंड्री से एक पारी में में 186 रन बनाने का कारनामा किया है। रोहित ने साल 2014 श्रीलंका के खिलाफ अपनी 264 रनों की पारी में 186 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए थे जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज 

इसके साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में कुल 78 छक्के जड़े हैं।

टी20 में रोहित के नाम सबसे अधिक शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कुल चार शतक लगा चुके हैं।आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में थे। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में इतिहास रच दिया था। रोहित ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर कीर्तिमान जड़ा था। यह एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड था। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। ये विश्व कप में रोहित का छठा शतक था। 

Leave a Reply

Next Post

आईपीएल 2023: हरभजन सिंह ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को कमान सौंपने की कही बात

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 30 अप्रैल 2023। आईपीएल का मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। उसे छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!