छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
कबीर सिंह’ एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी ऑनस्क्रीन इमेज के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। फिल्म ‘कबीर सिंह’ में वो एक ज़िद्दी आशिक के रोल में दिखे थे, तो फिल्म ‘पद्मावत’ में उन्होने रावल रत्न सिंह का किरदार निभाया था। जबकि अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ में वह एक फुटबॉल प्लेयर का रोल प्ले करते दिखने वाले हैं। और अब शाहिद एक नये एक्सपेरिमेंट के लिए भी तैयार हैं। शाहिद एक बार फिर माइथोलोजिकल किरदार में ढ़लने के लिए तैयार हैं।
खबरों हैं कि, इस बार शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर सूर्यपुत्र ‘कर्ण’(Karna) की भूमिका निभाने वाले हैं। शाहिद ने जाने माने फिल्म डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश ओम प्रकाश मेहरा ‘महाभारत’(Mahabharat) पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसमें ‘महाभारत’ की कहानी को कर्ण के नज़रिये से दिखाया जाएगा। फिल्म में ‘कर्ण’ का ही किरदार सबसे अहम होने वाला है। और कर्ण की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाते नज़र आएंगे शाहिद।
हांलाकि राकेश ओम प्रकाश मेहरा का ये प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में ही है। लिहाज़ा ये कहना मुश्किल है कि फिल्म को मोर्डन लुक में दिखाया जाएगा या नहीं। लेकिन ये तय माना जा रहा कि अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को राकेश ओमप्रकाश मेहरा बिग स्केल पर बनाने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारों की फौज भी नज़र आने वाली है।
आपको बता दें, पांडवों की माता कुंती की पहली संतना कर्ण जगत में सूर्य पुत्र कर्ण के नाम से जाने गए। महाभारत के युद्ध में कर्ण ने अपने दोस्त दुर्योध्न के साथ दोस्ती निभाते हुए कौरव सेना की तरफ से युद्ध लड़ा था। कर्ण युद्ध में अर्जुन को हराकर खुद को सबसे बड़ा योद्धा बनना चाहते थे। लेकिन वीरगति को प्राप्त हुए थे।
अब देखना, ये होगा कि महाभारत की कहानी और इस आइकॉनिक किरदार ‘कर्ण’ को राकेश ओमप्रकाश मेहरा और शाहिद कपूर पर्दे पर किस तरह से उतारते हैं।