छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 10 मई 2023। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि 7 लाख से ज्यादा छात्र इस वर्ष बोर्ड के परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टापर रही। विधि भोसले ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10वीं की परीक्षा में जशपुर के राहुल यादव पहला स्थान प्राप्त किया है। राहुल ने 98.83% हासिल किया है।
12वीं बोर्ड के टॉपर्स की सूची
रायगढ़ की विधि भोंसले ने 12वीं में पुरे प्रदेश में टॉप किया है,विधि भोंसले को 98.80% अंक मिले है। वहीं दूसरे स्थान पर जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल है उन्हें 97.40 प्रतिशत मिले है। तीसरे स्थान पर रितेश अग्रवाल है जिन्हे 96.80% अंक मिले है।
सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दी बधाई…..टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।