छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 27 फरवरी 2023। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन ‘संकटमोचन’ बने और 132 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. विलियमसन का यह टेस्ट में 26वां शतक है. बता दें कि अपने शतकीय पारी के दौरान विलियमसन ने इतिहास रच दिया. अब वो टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर न्यूजीलैंड कप्तान ने रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में विलियमसन ने अपने करियर में अब 7787 रन बना लिए हैं जिसमें 26 शतक और 33 अर्धशतक है. वहीं, रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे. टेलर के नाम टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज थे। अपनी 132 रन की पारी में विलियमसन ने 282 गेंद का सामना किया जिसमें 12 चौके जमाए. विलियमसन को हैरी ब्रूक ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है।
गांगुली, सहवाग और कुक को विलियमसन ने पछाड़ा
वही, इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन के 39 शतक हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड कप्तान ने भारत के वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को पछाड़ दिया है. सहवाग, गांगुली और कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाने में सफल रहे थे।