हार का बहाना नहीं बना सकते, फेक फील्डिंग पर बांग्लादेश के सलाहकार ने अपनी ही टीम को सुनाया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 05 नवंबर 2022। विराट कोहली पर ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप लगाने वाली बांग्लादेश टीम को उसी के सलाहकार ने तलाड़ लगाई है। बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने कहा कि हार के लिए टीम कोई बहाना नहीं बना सकती है। बता दें कि बांग्लादेश टीम ने विराट कोहली पर ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप लगाया था। कोहली द्वारा इस कथित ‘फर्जी फील्डिंग’ को मैदानी अंपायरों ने भी नहीं देखा था। अब पूरे मामले पर बांग्लादेश T20I के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने शनिवार को कहा कि वे मौजूदा T20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी हार के लिए “फेक फील्डिंग” को बहाना नहीं बना सकते। बांग्लादेश भारत से पांच रन से हार गया था। हार के बाद, उप-कप्तान नूरुल हसन ने आरोप लगाया था कि मैदानी अंपायर विराट कोहली की “फेक फील्डिंग” को नोटिस करने में फेल रहे, जिससे उन्हें पांच रन मिल सकते थे।

बाद में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आग में घी डालने का काम किया। बोर्ड ने कहा कि वे इस मुद्दे को “उचित मंच” पर उठाएंगे। लेकिन श्रीराम ने जोर देकर कहा कि वे इस मुद्दे को हार का बहाना नहीं बनाना चाहते हैं। इसके बजाय उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ एक करीबी हार बांग्लादेश टीम को काफी आत्मविश्वास देगी। बारिश के कारण जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम पांच रन से हार गई थी। आईसीसी की खेलने की शर्तों के नियम 41.5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकता। अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डैड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं।

श्रीराम ने कहा, “नहीं, हम यहां कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं। जैसे ही यह (फेक फील्डिंग) हुई, मैंने चौथे अंपायर से बात की, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऑन-फील्ड अंपायर की कॉल थी, और यही हमें भी बताया गया था। लेकिन हम यहां (हार के लिए) कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मामला बहुत करीबी था। अगर आप खेल की शुरुआत में किसी ने पूछते कि हम भारत से पांच रनों से हार जाएंगे, तो मुझे नहीं लगता कि कोई इस पर सहमत होता। इसलिए मुझे लगता है कि हमें एक मौका मिला था जहां हम भारत को हरा सकते थे लेकिन हम वो लाइन क्रॉस नहीं कर पाए। लेकिन इतना करीब आने के बाद मुझे लगता है कि लड़कों में काफी आत्मविश्वास आया है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई निराश था कि वे लाइन क्रॉस नहीं कर सके, और उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कितना सुनहरा मौका गंवा दिया।” उन्होंने कहा, “यह उनके लिए बहुत अच्छी सीख है। मुझे लगता है कि इससे टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलता है कि अगर आप भारत जैसी टीम को चुनौती दे सकते हैं और इतने करीब आ सकते हैं।” श्रीराम ने कहा कि मौजूदा विश्व कप में उनका प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा करता है कि यह उनके लिए सबसे छोटे प्रारूप में एक नई शुरुआत है।  

Leave a Reply

Next Post

बढ़ते प्रदूषण से इन चार बीमारियों का खतरा सबसे अधिक, सभी लोग बरतें सावधानी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 05 नवंबर 2022। राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का खतरा लोगों के लिए बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 470 से अधिक बना हुआ है, जिसे विशेषज्ञ बहुत गंभीर […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा