नागपुर में अश्विन को फैन ने कहा ‘अन्ना भैया’, भारतीय स्पिनर ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी सीख

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नागपुर 12 फरवरी 2023। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की। उसने नागपुर में पारी और 132 रन से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने मैच के बाद एक मजेदार किस्सा ट्विटर पर शेयर किया। दरअसल, नागपुर में टेस्ट के दौरान अश्विन को एक फैन ने ‘अन्ना भैया’ कह दिया। भारतीय स्पिनर ने इस वाकये को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने उस फैन को ट्विटर पर एक बड़ी सीख दी। अश्विन ने बताया कि दक्षिण भारत में भैया को ही अन्ना कहा जाता है। उन्होंने लिखा, ”स्टेडियम में किसी ने आज मुझे अन्ना भैया कहा। अन्ना और भैया एक ही (बड़े भाई) हैं। मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन यह एक छोटा सुधार मदद करेगा।

हरभजन सिंह से आगे निकले अश्विन
अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 19 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। हरभजन ने 18 टेस्ट में 95 विकेट लिए थे। अश्विन से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले ही हैं। कुंबले ने 20 टेस्ट में 111 विकेट लिए थे। सक्रिय खिलाड़ियों में अश्विन से पीछे नाथन लियोन हैं। उन्होंने 23 मैच में 95 विकेट लिए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 13 टेस्ट में 70 विकेट चटकाए हैं।

मैच में क्या हुआ?
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में यह टीम 91 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए और यही कंगारू टीम पर भारी पड़े। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 70 रन बनाने के साथ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Next Post

21 एयरपोर्ट वाला प्रदेश बनने जा रहा है यूपी, सिंधिया बोले- एयर कनेक्टिविटी के लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   लखनऊ 12 फरवरी 2023। उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट्स के विकास में केंद्र सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है। सिंधिया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन शनिवार को ‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : द इमजिंर्ग ऑपर्च्युनिटी’ विषय पर विशेष सत्र को […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए