छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
इंदौर 25 नवंबर 2022। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश में है। इसे लेकर सियासत भी जारी है। राहुल के बीते दिनों सावरकर पर दिए बयान से आहत भाजपा नेता अब उन्हें वीर सावरकर से संबंधित साहित्य भेंट करना चाहते हैं। राहुल से समय लेने के लिए भाजपा प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से मुलाकात की है। उन्हें एक पत्र भी सौंपा है।
दीपक जैन टीनू ने बताया कि सीमित, संकीर्ण और संकुचित सोच के माध्यम से पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल ने द्वारा स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी को लेकर एक असत्य देश के सामने प्रस्तुत किया। कल्पना पर केंद्रित यह कहानी निंदनीय है। जैन ने कहा कि सावरकर जी ने जिस तरह के जुल्म 12 साल सहन किए हैं, क्या राहुल गांधी 12 घंटे भी वैसे अत्याचार सह सकते हैं? सावरकर जी जैसे अनुकरणीय व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां केवल वही कर सकते हैं, जो समझ और सरोकार के दृष्टिकोण से अबोध है।
टीनू ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से मिलकर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी की सोच/समझ विकसित करने के उद्देश्य से वीर सावरकर से संबंधित साहित्य उन्हें भेंट करना चाहते हैं। दीपक जैन ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि राहुल गांधी से चर्चा कर साहित्य भेंट करने का समय जरूर दें और राहुल भी इस साहित्य को सहर्ष ग्रहण करेंगे। जिससे उन्हें वीर सावरकर द्वारा अंग्रेजी हुकूमत का मुखर-प्रखर विरोध करने व जेल के अंदर भी असंख्य अत्याचार सहन करने जैसे विश्वसनीय तथ्यों के साथ ऐसे अनेक साक्ष्य पढ़ने को मिलेंगे, जो स्वतंत्रता आंदोलन में सावरकर जी की उपस्थिति, उपयोगिता और योगदान की गवाही देते हैं।