शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी की तनातनी के बीच आए शाहिद अफरीदी, कहा-ऐसी चीजों से फैलती है नफरत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 नवंबर 2022। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर ट्रोल कर दिया था। उसके बाद यह मामला आगे ही बढ़ता जा रहा है। अख्तर ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के एक कमेंट को शेयर कर शमी को जवाब दिया। अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की भी एंट्री हो गई है।

शमी-अख्तर के बीच क्या है पूरा मामला?
शोएब अख्तर ने हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया था। उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शमी ने लिखा, ”सॉरी भाई! इसे ही कर्मा कहते हैं।” कुछ ही घंटों के अंदर शमी के इस जवाब को लाखों सोशल मीडिया यूजर ने लाइक किया और इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। फिर बारी अख्तर की थी। उन्होंने हर्षा भोगले के एक बयान को शेयर किया। इसमें हर्षा पाकिस्तानी टीम की तारीफ कर रहे थे। अख्तर ने लिखा, ”इसे कहते हैं सेंसिबल ट्वीट।”

अफरीदी ने क्या कहा?
अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए। इससे नफरत फैलती है। उन्होंने कहा, ”जब आप संन्यास ले चुके होते हैं तभी इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए। यहां तो खिलाड़ी अपने टीम के लिए खेल रहा है। उन्हें ऐसी चीजों को जाने देना चाहिए। हमें इन सब चीजों को खत्म करना चाहिए न कि नफरत बढ़ाना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद रख सकते हैं।”

फाइनल मैच में क्या हुआ?
मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बनाए। उसके लिए शान मसूद ने 38 और कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। सैम करन ने टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Leave a Reply

Next Post

थाने में राइफल से चली गोली, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस तो पड़ी थी सहायक आरक्षक की लाश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोंडागांव 14 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रविवार देर रात थाने के बैरक में एक असिस्टेंट पुलिस कॉन्सटेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारी है। थाने में गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए