T20 WC 2021: वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को दी पटखनी, बाबर ने इस विशाल जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2021। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को पटखनी देने के बाद रविवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया और पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को सुपर 12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रहने का भारत का रिकॉर्ड टूट गया है। वर्ल्ड कप के किसी भी प्रारुप में पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारत को मात दी है और वो भी करारी मात। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 151 रन टांगे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। 

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, ‘ हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। शाहीन (शाह अफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की, उससे हमारा मनोबल बढ़ा। बीच के ओवरों ने स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली और डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया। ओस के प्रभाव के बाद गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमें आगे के मैचों को भी गंभीरता से लेना होगा। हम हर मैच में 100 फीसदी देने का प्रयास करेंगे। जो बातें गुजर चुकी है हम उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। हमने काफी बढ़िया तरीके से तैयारी की थी। हमारे सभी खिलाड़ियों ने आज फील्ड पर अपना 100 फीसदी दिया और हम कामयाब रहे।

दरअसल भारतीय टीम पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों से ही हार गई। इनमें बल्लेबाज बाबर और रिजवान के अलावा गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल हैं। अफरीदी ने पहले तीन ओवर के अंदर ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट करने के बाद विराट कोहली को भी अपना तीसरा शिकार बनाया। कोहली इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में आउट नहीं हुए थे, लेकिन अफरीदी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफरीदी अब पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली को आउट किया है।    

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 31 रनों पर तीन विकेट चटकाए और उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट हासिल करने से वह मैच पर पकड़ बनाने में सफल रहे। अफरीदी ने कहा, ‘यह पहला अवसर है जबकि हमने भारत को हराया और हमें इस पर गर्व है। मुझे पता था कि अगर हम शुरू में विकेट हासिल करते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा होगा। मेरा प्रयास अधिक से अधिक स्विंग हासिल करना था। नई गेंद को खेलना मुश्किल था, इसलिए बाबर और रिजवान को श्रेय जाता है।’

Leave a Reply

Next Post

20 World Cup 2021: भारत की हार के बाद टीम इंडिया के मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी ने ली PAK क्रिकेटरों की क्लास

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2021। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी भारत vs पाकिस्तान मैच के दौरान शुरू से ही छाए रहे। मैच खत्म होने के बाद धोनी की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ फोटो खूब […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार