सुशांत सिंह राजपूत केस में वॉट्सऐप चैट ने खोले कई राज, अबतक ड्रग्स को लेकर हुए ये खुलासे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज कई बातें सामने आ रही हैं. सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती की कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, जिनमें ड्रग्स की बातें की जा रही हैं. जिसके बाद इस मामले में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एंट्री हुई है। ऐसे में सुशांत केस में ड्रग्स की एंट्री होने पर हर कोई हैरान है और इस मामले को खंगालने में जुटा है।

रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच की बातचीत

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से ईडी पूछताछ कर चुकी है. इस बीच दोनों के बीच की एक चैट सामने आई है, जिसमें कई बातों का खुलासा हुआ है. 19 जनवरी, 2020 को हुई इस बातचीत में कहा गया, ‘..आज सुबह वो रो रहा था और सिद्धू को वापस जाने को कहा. वो मदद मांग रहा है और इलाज करवाएगा।’

चैट में आगे कहा गया, ‘अगर उसे DID, तो डॉक्टर्स से सही दवाई लेंगे. वो कह रहा है कि तुम मेरा इतना ख्याल रख रहे हो, फिर भी वो ठीक नहीं हो रहा। उसे वीड लेना बिल्कुल बंद करना होगा, वो बोल रहा था कि उसने कल से छोड़ दिया है।’

आगे लिखा कि वो सोने चला गया है, मैं भी जा रहा हूं. साहिल को आरोग्यनिधि जाना है ना? जवाब मिला हां। 

रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी के बीच बातचीत

इसके अलावा एक वॉट्सऐप चैट 17 अप्रैल 2020 की सामने आई है. जिसमें रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी के बीच में बात हो रही है। चैट में मिरांडा ने रिया को मैसेज किया है, ‘हाय रिया, वो स्टफ लगभग खत्म हो गया है’।

बाद में मिरांडा ने लिखा, ‘क्या हमें शोविक के दोस्त से लेना चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड ही है।’

रिया चक्रवर्ती का जया को मैसेज

रिया चक्रवर्ती ने 25 नवंबर, 2019 को जया साहा को एक संदेश भेजा. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप इस्तेमाल करो और उसे पीने दो. फिर उसे 30-40 मिनट का वक्त दो’. इसी चैट के बाद जया साहा को ईडी ने नोटिस भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया है।

गौरतलब है कि ड्रग्स को लेकर लगातार हो रहे खुलासे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो की एंट्री हो गई है. अब ईडी, सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स ब्यूरो भी इस मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Next Post

मूर्तिचोरी के पीछे की वास्तविक साजिश हो उजागर - शैलेश नितिन त्रिवेदी

शेयर करेधर्म से धर्म को लड़ाने के लिये रची जा रही है साजिश? छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को दूषित करने की किसी को भी इजाजत नहीं छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर/25 अगस्त 2020। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जशपुर में और […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान