मुठभेड़: कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर कई नक्सली घायल; भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कांकेर 17 अक्टूबर 2022। कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें कई नक्सलियों को गोली लगने और घायल होने का दावा किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि घायल नक्सलियों को उनके साथी उठाकर ले गए हैं। जवानों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। मुठभेड़ नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बंडापाल के जंगलों में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शनिवार शाम नारायणपुर-कांकेर बार्डर पर नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जवान जैसे ही ग्राम बंडापाल के पास पहुंचे वहां घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी जवाब दिया गया। दोनों ओर से चली फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। 

फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान कई जगहों पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस का दावा है कि बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं। वहीं घटनास्थल से जो सामान मिला है उसके अनुसार कांकेर जिले में काम करने वाले किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सली वहां जमा हुए थे। दावा किया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जवान मौके से बरामद नक्सली सामान लेकर कैंप पहुंच गए हैं। 

नक्सलियों ने आयरन माइनिंग में लगी दो एसयूवी सहित चार वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। रविवार देर रात नक्सलियों ने ट्रक, सहित चार वाहनों में आग लगा दी। यह सभी लौह अयस्क की एक खदान में काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है। वारदात अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है। इससे एक दिन पहले इसी इलाके में जवानों से हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे। वहां से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद हुआ था। 

जानकारी के मुताबिक, चारगांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे और खदान के पास खड़े दो ट्रकों और दो एसयूवी वाहनों में आग लगा दी। इनमें से दोनों ट्रक और एक एसयूवी वाहन खनन संबंधी कार्य में लगे हुए थे। नक्सलियों ने काम बंद करने को लेकर धमकी भी दी। इसके बाद जंगल की ओर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 17 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रायपुर में मतदान किया। दरअसल कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स के लिए पार्टी के […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार