गांधी जयंती के अवसर पर दो नए पुरस्कारों की घोषणा: हबीब तनवीर और अनुपम मिश्र के नाम पर छत्तीसगढ़ में कर्म-श्रम को मिलेगा सम्मान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 03 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो नए पुरस्कारों की घोषणा की है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध रंगकर्मी, नाटककार और निर्देशक स्व. हबीब तनवीर और साहित्यकार व पर्यावरणविद् स्व. अनपम मिश्र के नाम पर प्रदान किए जाएंगे। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में ‘गांधी, युवा और नए भारत की चुनौतियां’ विषय पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने इन पुरस्कारों की घोषणा की। वॉटर रिचार्ज क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को स्व. अनुपम मिश्र पुरस्कार मिलेगा। जबकि कला क्षेत्र से जुड़े लोग स्व. तनीवर के नाम से मिलने वाले पुरस्कार से सम्मानति होंगे। 

रायपुर में हुआ था हबीब तनवीर का जन्म
रंगकर्मी स्व. हबीब तनवीर का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म 1 सितंबर 1923 को रायपुर में हुआ था। वे 1945 में मुंबई चले गए और प्रोड्यूसर के तौर पर आकाशवाणी में नौकरी शुरू की। वहां रहते हुए उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए गाने लिखे, फिल्मों में अभिनय और । कई नाटक लिखे। हबीब तनवीर को साल 2002 में पद्म विभूषण सम्मान मिला। वे 1972 से 1978 तक राज्यसभा सांसद भी रहे। उनका नाटक चरणदास चोर, एडिनवर्ग इंटरनेशनल ड्रामा फेस्टीवल (1982) में पुरस्कृत होने वाला पहला भारतीय नाटक गया।

लेखक से तय किया पर्यावरणविद् तक का सफर
लेखक, संपादक, छायाकार और गाांधीवादी पर्यावरणविद् स्व. अनुपम मिश्र का जन्म महाराष्ट्र के वर्धा में 1948 में हुआ था। वह हिंदी के प्रसिद्ध कवि भावनी मिश्र और सरला मिश्र के पुत्र थे। दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1969 में संस्कृत से पोस्टग्रेजुएशन करने के बाद वे गाांधी शांति प्रतिष्ठान से जुड़ गए। पर्यावरण के लिए तब काम शुरू किया, जब देश में इसका कोई विभाग ही नहीं था। उनकी कोशिश से अलवर में जल संरक्षण का काम हुआ इसके लिए साल 2007-2008 में मध्यप्रदेश सरकार ने चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा साल 2011 में जमनालाल बजाज और 1996 में इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया। 

Leave a Reply

Next Post

सराहनीय है छत्तीसगढ़ के सलीम की देवी भक्ति: 34 साल पहले शुरू की दुर्गा पूजा, बनवाया हनुमान मंदिर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायगढ़ 03 अक्टूबर 2022। आज नवरात्रि की अष्टमी है। छत्तीसगढ़ में भी देवी शक्ति की उपासना का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के रायगढ़ में हांडी चौक स्थित दुर्गा पूजा सांप्रादायिक सौहार्द की मिसाल बन गई है। यहां दुर्गा पूजा की […]

You May Like

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साहित, कहा- जनता कांग्रेस को जिताने का बना चुकी है मन…....|....छत्तीसगढ़ के 11 सौ लोगों ने अमरनाथ जाने कराया पंजीयन....|....राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा प्रियंका और सोनिया रहीं मौजूद....|....इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रही कार नाले में गिरी, छह लोग घायल, हादसे में दो की हालत गम्भीर....|....घोटाले में नौकरी खोने वाले शिक्षकों की मदद के लिए अलग कानूनी सेल बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी का एलान....|....आबकारी नीति घोटाला: हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर ED-CBI को जारी किया नोटिस....|....किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते शताब्दी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द....|....भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजन का निधन....|....कबीर सिंह फेम सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के करकमलों से डी.के. सोनी को नोटेबल आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एंड सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड....|....आगरा में तीसरे चरण के मतदान से पहले बवाल, पथराव के बाद आगजनी; फायरिंग में घायल हुई महिला