कोरोना लॉकडाउन के दौरानअप्रैल से अगस्त के बीच नौकरियां देने वाला यूपी नंबर वन राज्य
रोजगार के मामले में दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर रहा है। यहां 11,064 लोगों को नौकरी दी गई
उत्तर प्रदेश में MSME क्षेत्र में अप्रैल से अगस्त के बीच सर्वाधिक 14,616 नौकरियां दी गई हैं
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
लखनऊ 24 सितम्बर 2020। देश में कोविड-19 के चलते तीन महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन लगा दिया गया। इसके कारण आर्थिक उथल-पुथल के चलते दुनियाभर में कंपनियां नौकरी और वेतन कटौती के अपने तरीके आजमा रही हैं जबकि इसके उलट उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों में सभी लंबित पदों को भरने की घोषणा की है। वहीं कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही MSME क्षेत्र में अप्रैल से अगस्त के बीच सर्वाधिक नौकरियां देने वाला यूपी नंबर वन राज्य बन गया है।
देश में कोरोना काल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत देशभर में कोरोना महामारी के दौरान एक लाख 10 हजार लोगों को काम दिया गया है। PMEGP के जरिए देशभर में वित्तवर्ष 2017-18 से लेकर अब तक साढ़े तीन साल में 15 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार सृजन किया गया। यूपी में MSME क्षेत्र में अप्रैल से अगस्त के बीच सर्वाधिक 14,616 नौकरियां दी गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
बाकी राज्यों का क्या है हाल
रोजगार के मामले में दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर रहा है। यहां 11,064 लोगों को नौकरी दी गई। बिहार में पीएमईजीपी के तहत 3,168, दिल्ली में 72, हरियाणा में 3,008, झारखंड में 1,336 और उत्तराखंड में 2,344 लोगों को रोजगार मिला।
MSME मंत्रालय ने बताए आंकड़े
लोकसभा में दिए जवाब में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों में रोजगार सृजन के आंकड़े बताए हैं। इसके अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 31 अगस्त तक कुल 1 लाख 10 हजार लोगों को काम मिला है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) में 5.33 लाख, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 5.87 लाख और वित्त वर्ष 2017-18 में 3.87 लाख रोजगार के मौके विकसित हुए।
योगी सरकार ने दी सबसे ज्यादा नौकरियां
बात करें उत्तर प्रदेश की तो पिछले साढ़े तीन साल में, योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और 86,000 से अधिक लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। यह किसी भी राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही नौकरियों में सबसे ज्यादा है। सीएम योगी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार के उपलब्ध कराए गए रोजगार के आंकड़ों पर गौर करें, तो पुलिस विभाग ने 2017 के बाद से 1,37,253 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति किया है।
योगी सरकार ने दी 3 लाख से अधिक नौकरी
उत्तर प्रदेश में पिछले 15 सालों की सरकारों को देखें, तो पिछली सरकारों ने लगभग 2,91005 नौकरियों का सृजन किया। जबकि राज्य की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने केवल तीन सालों में 3,00,000 से अधिक नौकरियां दी हैं। इसमें अगर 86,000 से अधिक पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया जोड़ दी जाए तो आंकड़ा 3,86,000 से अधिक हो जाता है।