केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- भारत में मंदी की आशंका शून्य, एनपीए छह सालों में सबसे कम

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 02 अगस्त 2022। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मंदी अथवा मुद्रास्फीति जनित महंगाई की आशंका शून्य है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था का मौलिक ढांचा मजबूत है। लोकसभा में महंगाई पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, पहले कोरोना, फिर रूस-यूक्रेन संकट, चीन के कई हिस्सों में लॉकडॉउन, ओमिक्रॉन का कहर, इन सबके कारण दुनिया भर में कारोबार पर असर पड़ा है। इन सबके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के ज्यादातर देशों से बेहतर स्थिति में है और सरकार महंगाई दर को सात फीसदी से नीचे रखने का प्रयास कर रही है। यूपीए काल में कोई वैश्विक संकट नहीं था फिर भी मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंक में थी, जबकि हमने इसे लगातार इकाई अंक में बनाए रखा है। उन्होंने कहा, आम जनता को राहत देने के लिए सरकार के उठाए कदमों से खाद्य तेल के दामों में हाल में तेज गिरावट आई है।

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी संग्रह और खरीद प्रबंधन इंडेक्स (पीएमआई) से साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत हो रही है। सीतारमण ने कहा, पिछले दो सालों में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने जब भी दुनिया की विकास दर का अनुमान लगाया तो यह हमेशा अनुमान से कम रहा। फिर भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है। सीतारमण ने देश के बैंकिंग सेक्टर की चीन से तुलना करते हुए कहा, चीन में 4,000 से अधिक बैंक दिवालिया होने के कगार पर हैं, जबकि भारत में बैंकों का एनपीए छह साल के सबसे निचले स्तर 5.9 फीसदी पर है। दुनिया भर में सरकार पर कर्ज जीडीपी के मुकाबले बढ़ रहा है जबकि भारत सरकार के प्रयासों से यहां सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी के 56.29 फीसदी पर आ गया है।

सीतारमण ने कहा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी लगातार सुधार हो रहा है। आठ सेक्टरों में जून महीने में दो अंकों की बढ़त हुई है जबकि कोर सेक्टर में  वार्षिक दर से 12.7 फीसदी ज्यादा वृद्धि हुई है। वहीं, जीएसटी संग्रह जुलाई में 28 फीसदी बढ़कर दूसरे सर्वोच्च स्तर पर 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2022 से लगातार पांचवीं बार जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

कांग्रेस ने किया बहिर्गमन
महंगाई पर वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि आप लगातार महंगाई पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में हंगामा कर रहे थे और अब जवाब सुनने के बदले वॉकआउट कर रहे हैं।

तुलना करने वाले देशों की स्थिति भी देखें
विपक्ष देश की अर्थव्यवस्था की तुलना बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों से कर रहा है। इन देशों की अर्थव्यवस्था को हमसे बेहतर बता रहा है। लेकिन विपक्ष यह नहीं बताता कि बांग्लादेश आईएमएफ से 4.5 अरब डॉलर, श्रीलंका 3.5 अरब डॉलर और पाकिस्तान सात अरब डॉलर मांग रहा है। हम आईएमएफ से कुछ नहीं मांग रहे।

यूपी की बेटी का नाम घसीटने पर भी दिया जवाब
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाली यूपी की पांच वर्षीय बेटी के संदर्भ में विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, जिस पेंसिल की कीमत बढ़ाने की बात कही गई है, उस पर जीएसटी में इजाफा नहीं किया गया। यूपी की बेटी ने पीएम को इसलिए पत्र लिखा कि उसे पीएम पर भरोसा है। उसे किसी और पर भरोसा नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में 17 देशों के 'पिच ब्लैक' अभ्यास में शामिल होगा भारत, 100 विमान लेंगे भाग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 02 अगस्त 2022। भारत इस महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एक मेगा हवाई युद्ध अभ्यास में शामिल होगा। इस अभ्यास में भारत समेत 17 देशों के लगभग 100 विमान और 2,500 सैन्यकर्मी भाग लेंगे। “पिच ब्लैक” नाम के इस अभ्यास में भारत की भागीदारी की […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी