चानू की स्वर्णिम अगुवाई में भारोत्तोलकों ने जीते 4 पदक, महिला टेबल टेनिस टीम हुई बाहर

शेयर करे

भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शनिवार को 49 किग्रा भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता। यह भारत का पहला स्वर्ण और कुल चौथा पदक है

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 31 जुलाई 2022। ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से अपनी मौजूदगी दर्ज करायी जबकि संकेत सरगर ने बरसों की कड़ी मेहनत से बड़े मंच पर सफलता का स्वाद चखा जिससे भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल खेलों में चमकदार प्रदर्शन जारी रखकर कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन देश को चार पदक दिलाये।
चानू से खेलों के दूसरे दिन स्वर्ण पदक की उम्मीद थी और उन्होंने आसानी से इसे पूरा करते हुए दमदार प्रदर्शन से चार रिकॉर्ड तोड़े। चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया और बर्मिंघम खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

भारतीय भारोत्तोलकों ने जीते 4 पदक
उन्होंने मॉरिशस की मेरी हानित्रा रोइल्या रानाइवोसोआ (कुल 172 किग्रा) से 29 किग्रा वजन अधिक उठाया जबकि कनाडा की हना कामिन्स्की ने 171 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । मीराबाई चानु ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया।

अन्य भारोत्तोलकों ने जहां 60 किग्रा से शुरूआत की तो वहीं 27 साल की चानू ने पहले ही प्रयास में 84 किग्रा वजन उठा दिया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 किग्रा से निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने रिकॉर्ड 90 किग्रा का भी प्रयास किया लेकिन इसमें सफल नहीं रहीं। क्लीन एवं जर्क में उन्होंने 109 किग्रा से शुरूआत की और फिर 113 किग्रा का वजन उठाया। उन्होंने अंतिम प्रयास में 115 किग्रा की कोशिश की लेकिन इसे नहीं उठा सकीं।

महादेव सरगर ने जीता रजत

चार साल पहले खुद से किया वादा पूरा करने वाले युवा संकेत महादेव सरगर ने पुरूषों की 55 किलो स्पर्धा में रजत पदक दिलाया। महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए। उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता।

सरगर स्नैच में शीर्ष पर रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में एक ही प्रयास कामयाब रहा जिसमें उन्होंने 135 किलो वजन उठाया। इसके बाद चोट के कारण वह दूसरे और तीसरे प्रयास में 139 किलो नहीं उठा सके।
अब चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिये उनका स्कैन किया जायेगा। फिर गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता भारोत्तोलक गुरूराजा पुजारी ने पुरूष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता जो इस वजन वर्ग में देश का राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है।

बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया

बिंद्यारानी देवी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। बिंद्यारानी ने महिलाओं की 55 kg वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। बिंद्यारानी ने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 86 किग्रा क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा) वजन उठाकर अपने नाम पदक किया। 

गुरूराजा को मिला कांस्य

गुरूराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया। मलेशिया के अज्निल बिन बिदिन मुहम्मद ने 285 किग्रा (127+158) का वजन उठाकर खेलों में रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद को मिली जीत
पपुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 273 किग्रा(121+152) के कुल वजन से रजत पदक हासिल किया। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद पुरूषों की फेदरवेट (57 किलो) स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के एमजोलेले डी को 5 . 0 से जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। पिछली बार 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले हसमुद्दीन ने अपनी चुस्ती और बेहतरीन फुटवर्क से प्रतिद्वंद्वी को मैच में लौटने का मौका ही नहीं दिया। अब उनका सामना बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम हुसैन से होगा।

हॉकी टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पूल ए में वेल्स को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपने से निचली रैंकिंग की घाना टीम को 5-0 से हराकर अभियान शुरू किया था। 

बैडमिंटन में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 5- 0 से हराया। पाकिस्तान को 5-0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने मिश्रित और पुरूष युगल टीम तोड़ने का रणनीतिक फैसला लिया। अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में आसान जीत दिलाई। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन और आकृषि कश्यप ने बिना किसी परेशानी के एकल मुकाबले जीते। इसके बाद बी सुमित रेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत की बढत 4 . 0 की कर दी। आखिरी मैच में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली ने जीत दर्ज की।
बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मिश्रित युगल में ऑस्ट्रेलिया के यिंग जियांग लिन और ग्रोन्या सोमरविले को 21-14, 21-11 से हराकर भारत को 4-1 से जीत दिलाई।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम हुई बाहर
भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम स्पर्धाओं में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मनिका बत्रा की अगुवाई वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप दो के मैच में गयाना को 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा जबकि पुरुष टीम ने ग्रुप तीन के मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड को इसी अंतर से मात दी। 

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शनिवार को नाटकीय क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मलेशिया के हाथों हार मिला। मलेशिया ने गोल्डकोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन टीम को 3-2 से मात दी। 

लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला लाइट मिडिलवेट वर्ग स्पर्धा में अरियाना निकोलसन पर 5-0 की आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

मैराथन में नितेंद्र 12वें स्थान पर रहे
भारत के नितेंद्र सिंह रावत पुरूषों की मैराथन में 12वें स्थान पर रहे। रावत ने दो घंटे 19 मिनट और 22 सेकंड का समय लिया। युगांडा के विक्टर के ने दो घंटे 10 मिनट और 55 सेकंड में रेस जीती। तंजानिया के फेलिक्स सिंबू दूसरे और कीनिया के माइकल मुगो जी तीसरे स्थान पर रहे। रावत का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन दो घंटे 16 मिनट पांच सेकंड का है जो उन्होंने मार्च में दिल्ली मैराथन में किया था।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़: विधिक शिक्षा के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है छत्तीसगढ़ः सीजेआई श्री एन वी रमणा

शेयर करेज्यूडीशियरी को सर्वोत्तम अधोसंरचना उपलब्ध कराने में अग्रणी बन कर उभरेगा छत्तीसगढ़ः सीजेआई श्री एन वी रमणा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 31 जुलाई 2022 । उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति श्री  एन. वी. रमणा ने आज रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ज्यूडिशियल कम्युनिटी के बजट और अधोसंरचना सम्बंधित […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है