मुख्यमंत्री का जन फीडबैक अभियान: ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के तीन अधिकारी निलंबित, कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 07 मई 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी योजनाओं को सही से लागू करने के लिए जन फीडबैक अभियान चला रखा है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए सूरजपुर जिला में शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान एक संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सहित तीन वन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। सीएम के निर्देश के तुरंत बाद राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सूरजपुर डीएफओ मनीष कश्यप, सेमरसोट वन्यजीव अभयारण्य के अधीक्षक बुधसाई भगत और वन रेंज अधिकारी एस संस्कृति बार्ले के निलंबन के आदेश जारी किए।

लोगों से योजनाओं की सीधी जानकारी लेने पहुंच रहे सीएम
सरकारी अधिकारी ने कहा कि अपनी सरकार के कामकाज और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में लोगों से सीधी प्रतिक्रिया लेने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर सीएम बघेल पहुंचे। इस दौरान वह शुक्रवार को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर गांव पहुंचे इसके रास्ते में सूरजपुर में पड़ता है यहां ये अधिकारी तैनात थे।

गौठान योजना में शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई योजना के तहत गौठान की स्थापना के संबंध में ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। कार्यक्रम की एक वीडियो क्लिप में, मुख्यमंत्री को उनके निलंबन के लिए निर्देश जारी करते हुए और फिर वहां मौजूद दो अधिकारियों को जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।

सरकारी योजनाएं आम लोगों और किसानों के कल्याण के लिए
गौठान योजना के माध्यम से पशुपालकों से उचित दाम पर गोबर की खरीद की जाती है और उस गोबर का गौठान में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाता है। सीएम बघेल ने कहा कि लापरवाही करने वाले को निलंबित कर दिया जाएगा। सरकारी योजनाएं लोगों और किसानों के कल्याण के उद्देश्य से हैं, लेकिन लापरवाह अधिकारी इसका मजाक उड़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

खस्ताहाल व्यवस्था: सरकारी अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, मरीज को स्ट्रेचर पर रख साहब के घर भागे तीमारदार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 07 मई 2022। छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर जिला प्रशासन की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को उजागर करती है। दरअसल, यहां के कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा […]

You May Like

छत्तीसगढ़ में ट्रक और ऑटो के सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, 8 अन्य घायल....|....राहुल गांधी को झटका: अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले रांची कोर्ट ने फिर जारी किया समन....|....पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी के 11 नेताओं को भेजा नोटिस; सैलजा ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी....|....बच्चे को ज्यादा काटते हैं मच्छर तो इस पौधे की 2 पत्तियां रख दें जेब में, फिर पास नहीं फटकेंगे मॉस्किटो....|....इन 5 चीजों से बना लें दूरी, एक महीने में कंट्रोल हो सकता है शुगर लेवल....|....आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक मची भगदड़, पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया....|....हरभजन सिंह ने उजागर की विश्व कप स्क्वॉड की कमी, बताया एक अन्य पेसर की खलेगी कमी, रिंकू पर भी की चर्चा....|....मोदी को सत्ता से बाहर नहीं किया गया तो संविधान खत्म हो जायेगा : ममता....|....कांग्रेस नेता सांप्रदायिक, ‘इंडिया' गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरू: पीएम मोदी....|....श्रीनगर में ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग, जैकी श्रॉफ ने बताया कैसा रहा उनका अनुभव