छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं। फिल्म का टीजर रिलीज के बाद से ही खूब तारीफें बटौर रहा है। हर कोई गंगूबाई के दमदार किरदार की तारीफें कर रहा है। जहां हर कोई इस फिल्म की कहानी को लेकर एक्साइटिड है। वहीं दूसरी तरफ आलिया की इस फिल्म पर विवाद भी शुरू हो गया है। एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी विवादों में हैं। इस फिल्म पर पहले भी विवाद खड़ा हुआ था और एक बार फिर इसके टाइटल को लेकर विरोध जताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के कांग्रेस एमएलए अमीन पटेल ने मूवी का टाइटल चेंज करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे काठियावाड़ शहर की छवि खराब हो रही है। अमीन पटेल का कहना है कि – कमाठीपुरा इलाका बदल गया है। उन्होंने कहा, यह 1950 की तरह नहीं है। यहां रहने वाली महिलाएं अलग-अलग प्रोफेशंस में जा रही हैं। फिल्म के टाइटल से काठियावाड़ शहर का नाम भी खराब हो रहा है। फिल्म का नाम बदलना चाहिए। उन्होंने इस मामले में राज्य सराकर से भी हस्तक्षेप की मांग की है।
इतना ही नहीं खबरों की मानें तो कमाठीपुरा के रहने वाले भी नाराज हैं। उनका कहना है कि फिल्म में 200 साल पुराने इतिहास को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। उनका कहना है कि वे मूवी रिलीज नहीं होने देंगे।
बता दें – संजय लीला भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ में गंगूबाई की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में मुंबई का कमाठीपुरा है, जहां 60 के दशक में गंगूबाई नाम की महिला बहुत प्रभावशाली थी। गंगूबाई कमाठीपुरा में कोठा चलाती थीं और उनका अंडरवर्ल्ड से भी कनेक्शन था। इन दिनों आलिया भट्ट इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर भव्य सेट बनवाया है। जिसके लिए 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।