सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन क्या रहेगी भारत की रणनीति? करियर बचाने के लिए उतरेंगे अजिंक्य रहाणे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 27 दिसंबर 2021। भारत ने ओपनर केएल राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत सेंचुरियन टेस्ट में बेहतरीन शुरुआत की। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका में खेले गए किसी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। उसने 2001 में ब्लोमफोंटेन में पहले दिन सात विकेट पर 372 रन बनाए थे। सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए हैं। दिन के नाबाद बल्लेबाज राहुल के साथ अजिंक्य रहाणे पर टीम के स्कोर में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की जिम्मेदारी होगी। पहले दिन भारत की बल्लेबाजी को देखकर यह साफ पता चला कि दोनों ओपनर्स की नजर शुरुआती ओवरों में पिच पर टिकने की थी। जिस बल्लेबाज के शॉट बेहतर लग रहे थे वह आक्रमण करने की जिम्मेदारी उठा रहा था। इसमें मयंक अग्रवाल आगे रहे। उन्होंने उन्होंने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। इससे राहुल को टिकने का मौका मिल गया।

पुजारा और कोहली ने किया निराश

राहुल और मयंक की शतकीय साझेदारी ने आने वाले बल्लेबाजों के लिए राह आसान किया। हालांकि, पुजारा शून्य पर आउट हुए और कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। पुजारा तीन साल तो कोहली दो साल से शतक नहीं लगा सके हैं।

सुबह के सत्र को सावधानी से निकालना

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर देखा गया है कि सुबह का सत्र तेज गेंदबाजों को रास आता है। सुबह में परिस्थितियां उनके साथ होती हैं। अब राहुल और रहाणे पर यह जिम्मेदारी होगी कि वे कम से कम सुबह के सत्र में विकेट नहीं गिरने दें। ऐसे में टीम इंडिया बड़े स्कोर की बढ़ जाएगी और दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी तरह दबाव में आ जाएगी।

कम से कम 400 से ज्यादा रन तक पहुंचने का प्रयास

सेंचुरियन के रिकॉर्ड को देखें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 329 रन है। टीम इंडिया अगर 400 रन के करीब पहुंच जाती है तो गेंदबाजों पर से दबाव कम हो जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखकर यह लग रहा है कि टीम इंडिया 400 रन के करीब पहुंच जाएगी।

दो सत्रों में बल्लेबाजी करना चाहेगी टीम इंडिया

कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि पहले सत्र को ठीक से खेलने के बाद उनके बल्लेबाज दिन के दूसरे सत्र में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन करें। अगर टीम इंडिया दूसरे दिन दो सत्र तक बल्लेबाजी कर लेती है 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो जाएगी। फिर अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव आएगा।

रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद

राहुल ने तो अपना शतक पूरा कर लिया है, लेकिन सबकी नजर रहाणे पर है। हाल में राहुल के हाथों उपकप्तानी गंवाने रहाणे ने एक साल शतक नहीं लगाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शतक लगाया था। रहाणे का विदेश में प्रदर्शन शानदार रहा है। वे 40 रन पर नाबाद हैं। ऐसे में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

Leave a Reply

Next Post

सरोगेसी कानून: अब नहीं हो सकेगा किराए की कोख का कारोबार, राष्ट्रपति ने नए कानून को दी मंजूरी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 27 दिसंबर 2021। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किराये की कोख या सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021 को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने इसे शनिवार को मंजूरी दी और गजट प्रकाशन के साथ ही यह कानून लागू हो गया है। इस कानून में सरोगेसी को […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ