छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
इस्लामाबाद 23 दिसम्बर 2021 । इमरान खान सरकार की पोल एक बार फिर उसके ही दूतावास ने खोल कर रख दी है. अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान अर्जेंटीना के साथ हुई JF-17 मिसाइल डील से हाथ धो सकता है. दूतावास ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा कि अगर इस्लामाबाद में नेतृत्व परिवर्तन होता है तो ही पाकिस्तान की विश्वसनीयता बहाल होगी. हालांकि, अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है और दूतावास ने सफाई दी है कि उसका अकाउंट कुछ मिनटों के लिए हैक कर लिया गया था.
पोस्ट में लिखा गया था, ‘अर्जेंटीना से हुई JF-17 डील से भी हम हाथ धो सकते हैं. पाकिस्तान में नेतृत्व परिवर्तन से पाकिस्तान की विश्वसनीयता फिर से बहाल हो सकती है. विफलताओं के लिए राजनयिक जिम्मेदार नहीं होंगे.’ पाकिस्तान JF-17 लड़ाकू विमान का निर्माण चीन के साथ मिलकर करता है. इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की वायु सेना करती है. अब तक JF-17 विमानों को म्यांमार और नाइजीरिया ऑर्डर कर चुके हैं.
दूतावास बोला- अकाउंट हो गया था हैक
अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास की तरफ से किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. दूतावास ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. उनकी तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया जिसमें लिखा था, ‘आज तड़के सुबह, किसी बाहरी अनाधिकारिक तत्व द्वारा अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास का इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ मिनटों के लिए हैक कर लिया गया था. इंस्टाग्राम टीम की मदद से जल्द ही अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.’
प्रेस रिजीज में आगे लिखा गया, ‘हैकर्स की तरफ से किए गए अनाधिकारिक पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. पाकिस्तान और अर्जेंटीना के रिश्ते मजबूत नींव पर टिके हैं. ऐसे घृणित प्रयास हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं डाल सकते.’
सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने भी साधा था अपनी सरकार पर निशाना
इससे पहले भी पाकिस्तान के राजनयिकों ने इमरान खान सरकार पर निशाना साधा था. सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास की तरफ से एक ट्वीट कर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की गई थी. हालांकि बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया गया था.
ट्वीट में लिखा था, ‘पहले की तुलना में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इमरान खान आप ये कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी तीन महीने से बिना वेतन के चुपचाप आपके लिए काम करते रहेंगे? हमारे बच्चे पैसे के बिना स्कूल छोड़ने पर मजबूर हैं. क्या यही नया पाकिस्तान है?’
अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी दूतावास से भी आई हैं शिकायतें
सर्बिया के बाद अमेरिक में पाकिस्तानी दूतावासों से भी फंड की कमी की खबरें आईं. पाकिस्तीनी न्यूज वेबसाइट, ‘द न्यूज’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि पाकिस्तानी दूतावास में अनुबंध पर काम करने वाले करीब 5 स्थानीय स्टाफ को अगस्त महीने से सैलरी नहीं मिली है. एक स्टाफ ने सैलरी न मिलने के कारण नौकरी भी छोड़ दी. दूतावास ने इस मामले को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में उठाया था जिसके बाद कर्मचारियों को सैलरी मिली.