IND vs PAK: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच, पहली बार कांस्य पदक के लिए आमने-सामने

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 22 दिसंबर 2021। एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार (22 दिसंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें कांस्य पदक के लिए आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया और भारत को जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत-पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 17 दिसंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया 3-1 से जीती थी। दोनों टीमें पहली बार कांस्य पदक मैच के लिए आमने-सामने होंगी। इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में चार बार नॉकआउट मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, लेकिन सभी मैच फाइनल थे। 2011 में भारत ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। 2012 में पाकिस्तान ने भारत को 5-4 से हराया था। 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से रौंदा था। 2018 में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया था।

भारत से आगे पाकिस्तान

दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। उसने अब तक खेले गए 176 मैचों में से 82 अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम 63 मैच जीतने में सफल रही है। 31 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। गोल के मामले में भी पाकिस्तान की टीम आगे है। उसने 396 गोल दागे हैं। वहीं, टीम इंडिया 358 गोल करने में सफल हुई है।

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत भारी

ओवरऑल रिकॉर्ड को छोड़कर सिर्फ एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तानी टीम पर भारी रहा है। 2011 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने हुई हैं। भारत को पांच में जीत मिली है। पाकिस्तान सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सका है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। गोल में भी भारत हावी रहा है। उसने 24 गोल दागे हैं। पाकिस्तान 19 गोल ही कर सका है।

पॉइंट टेबल में नंबर पर एक थी टीम इंडिया

ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद पदक जीतने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने के दावेदार के तौर पर उतरी थी। सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ हार मिलने से पहले वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर थी। जापान ने उसे 5-3 से हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने ग्रुप दौर में जापान को 6-0 से रौंदा था। उसने चार में से अपने तीन मैच जीते थे। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

Leave a Reply

Next Post

एसओपी जारी : अब कृषि में होगा ड्रोन का इस्तेमाल, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- छोटे किसानों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 दिसंबर 2021। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी। इसके तहत ड्रोन से कीटनाशकों तथा जमीन एवं फसल से जुड़े अन्य पोषक दवाओं का छिड़काव किया […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून