छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
प्रारूप कोई भी हो गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। वनडे क्रिकेट भले ही बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता हो लेकिन गेंदबाज अपनी सटीकता से मैच का रुख पलट सकते हैं। सही समय पर लिया गया विकेट हार-जीत का अंतर पैदा करता है। विकेट हर प्रारूप में महत्वपूर्ण होते हैं। इससे रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगता है साथ ही सामने वाली टीम पर दबाव आता है। तो एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर।
शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने पाकिस्तान के अलावा एशिया, आईसीसी की टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने 398 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और 395 विकेट लिए। 12 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। अफरीदी ने चार बार पारी में चार विकेट और नौ बार पारी में पांच विकेट लिए।
चमिंडा वास
श्रीलंका के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज। बाएं हाथ के वास के पास स्किल, रफ्तार, स्विंग और जज्बे का गजब का मेल था। लंबे समय तक वह श्रीलंका की तेज गेंदबाजी को अपने दम पर लेकर चलते रहे। वास ने 322 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 400 विकेट लिए। पारी में 19 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने नौ बार पारी में चार विकेट और चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
वकार यूनिस
वसीम अकरम के पार्टनर इन क्राइम रहे वकार की रफ्तार और स्विंग बकमाल थी। वकार ने 262 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और 416 विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 4.68 रहा। यूनिस ने 14 बार पारी में चार विकेट लिए। एक पारी में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का कीर्तिमान यूनिस के नाम है जिन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है।
वसीम अकरम
स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम 500 वनडे इंटरनैशनल विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे। अकरम ने 2003 वर्ल्ड कप में यह मुकाम हासिल किया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दुनिया के हर कोने में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। अकरम ने 356 मुकाबलों में 502 विकेट लिए। उन्होंने 3.89 के औसत से रन दिए। इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना आसान नहीं रहा। अकरम ने पारी में 17 बार चार और छह बार पांच विकेट लिए। 15 रन देकर पांच विकेट वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेकर मुरलीधरन टॉप पर कायम हैं और वनडे में भी उनसे आगे कोई नहीं। गेंद और प्रारूप चाहे कोई हो मुरली सबसे आगे रहे। श्रीलंका के इस दिग्गज स्पिनर ने 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 534 विकेट अपने नाम किए हैं। मुरली की तान पर दुनियाभर के बल्लेबाज थिरकते नजर आए। उन्होंने पारी में 15 बार चार विकेट और 10 बार पांच विकेट लिए। उनका बेस्ट रहा 30 रन देकर सात विकेट।