भारतीय कप्तान से सीखकर भारत को हराने उतरेगा कंगारू खिलाड़ी, मैच से पहले कहा- रोहित की तरह खेलूंगा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 04 जून 2023। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस मैच में कमाल करने के लिए तैयार हैं। वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले थे। उनका कहना है कि इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान से काफी कुछ सीखा और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करेंगे।   इस सीजन आईपीएल में ग्रीन ने 452 रन बनाए और छह विकेट भी लिए। इसके साथ ही उन्होंने साबित किया कि वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में क्यों शामिल हैं। ग्रीन ने मुंबई के आखिरी लीग मैच में 47 गेंद में शतक लगाया था और अपनी टीम को प्लेऑफ में ले गए थे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 128 रन की साझेदारी भी की थी। मुंबई की भले ही दूसरे क्वालिफायर में हार गई थी और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ग्रीन मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

ग्रीन ने पूरे आईपीएल में भारत के कप्तान से जो कुछ भी सीखा है। उसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ करेंगे। रोहित की कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि मैदान में उन्होंने जो शांति दिखाई है, वह गजब है। रोहित लगभग 10 साल से कप्तानी कर रहे हैं। उनके साथ खेलना और हालातों पर बात करना ग्रीन के लिए अच्छा अनुभव था।

ग्रीन ने मुंबई में अपने खेल को लेकर कहा “मेरी भूमिका आक्रामक होने की थी और फिर उन्होंने स्पष्ट रूप से ऐसा करने के तरीके दिखाए, चाहे वह स्पिन पर आक्रमण करना हो, तेज गेंदबाजों पर हमला करना हो या अपने गेंदबाज को एक तरह से चुनना हो। ग्रीन ने हाल के दिनों में शानदार लय में हैं, जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने पहले टेस्ट शतक के जरिए बल्ले से अपनी छाप छोड़ी है। ग्रीन ने अपने 20वें टेस्ट में पहला शतक लगाया। अहमदाबाद में बड़े लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलियाई टीम असफल रही, लेकिन ग्रीन ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम यह सीरीज 2-1 से हार गई।

24 वर्षीय ग्रीन ने उस सीरीज में चार में अंतिम दो टेस्ट खेले, जिसमें इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, लेकिन अहमदाबाद में मैच ड्रॉ रहा। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ग्रीन ने विराट कोहली को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा “विराट कोहली। मुझे लगता है कि वह हमेशा बड़े पलों में खड़े होने की कोशिश करते हैं। निश्चित रूप से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप एक बड़ा मौका है, इसलिए मैं इसके लिए तत्पर हूं। आईपीएल 2023 में मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी और दूसरे क्वालिफायर में हारकर बाहर हुई थी। ऐसे में कैमरून ग्रीन टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम के साथ जुड़ने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, लेकिन उनका मानना है कि टी20 से टेस्ट की मानसिकता में आना उनके लिए मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब आप मैदान में होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता। हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि बड़े मैच में आप पर दबाव होता है, लेकिन बड़े खिलाड़ी इस संभालने में सक्षम होते हैं।

Leave a Reply

Next Post

ट्रिपल ट्रेन हादसा: क्या अंग्रेजों की गलती के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई: US में राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 05 जून 2023। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि वह एकमात्र विचारधारा का समर्थन करती है, जो वास्तविकता को स्वीकार नहीं करने के बहाने बनाती […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा