WTC फाइनल से पहले बोले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, बिना लार के भी गेंद स्विंग करेगी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 15 जून 2021। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले जहां न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर फाइनल मैच के लिए तैयारी की, वहीं भारतीय टीम ने आपस में इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर लय हासिल करने की कोशिश की। इस इंट्रा स्क्वाड मैच में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। फाइनल मैच से पहले ईशांत ने गेंद पर लार के इस्तेमाल करने को लेकर अपनी राय रखी है।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह इतना मुश्किल नहीं है। मुझे लगता है कि बिना लार के भी गेंद स्विंग करेगी और किसी को गेंद को मेंटेन रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। और अगर इन परिस्थितियों में गेंद को अच्छी तरह से मेंटेन रखा जाए तो गेंदबाजों के लिए इन परिस्थितियों में विकेट लेना काफी आसान हो जाएगा।’ उन्होंने यहां यह भी बताया कि क्यों एक क्रिकेटर के लिए बदलाव जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘आपको अलग तरह से ट्रेनिंग करने और बदलाव के अनुसार एडजस्ट होने की जरूरत पड़ती है। भारत में आपको कुछ समय बाद रिवर्स स्विंग मिलती है, लेकिन इंग्लैंड में स्विंग की वजह से लेंथ फुलर हो जाती है। इसलिए आपको लेंथ को एडजस्ट करना होगा।’

उन्होंने कहा कि, ‘इसे फोर्स करना आसान नहीं है और यहां का मौसम ठंडा है इसलिए मौसम के हिसाब से एडजस्ट होने में समय लगता है। और इसके अलावा क्वारंटाइन इसे और मुश्किल बना देता है क्योंकि आप मैदान पर नहीं जा सकते। आईपीएल के बाद हमें मैदान में जाकर ट्रेनिंग करने की इजाजत नहीं मिली है। जिम की ट्रेनिंग और मैदान पर ट्रेनिंग बहुत अलग होती है, इसलिए आपको उसके साथ तालमेल बिठाना पड़ता है और इसमें समय लगता है।

Leave a Reply

Next Post

अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिए बैटिंग टिप्स

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 15 जून 2021। पिछले सात साल में पहला टेस्ट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पुरुष टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं, जिनमें शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम […]

You May Like

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं....|....पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- रामलला को फिर टेंट में भेजने की साजिश रची जा रही....|....धनश्री की सफ़ेद टी-शर्ट पर लिखे 'हिट ए 5' का क्या है राज़....|....अभिनेत्री निकिता रावल ने झेला एयर मॉरीशस के साथ अपना भयावह अनुभव....|....नवाजुद्दीन सिद्दीकी को है नई कहानी की तलाश!....|....फिल्म 'चंदू चैंपियन' के फर्स्ट पोस्टर में लंगोट में दिखे कार्तिक आर्यन....|....वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन