छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 15 जून 2021। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले जहां न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर फाइनल मैच के लिए तैयारी की, वहीं भारतीय टीम ने आपस में इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर लय हासिल करने की कोशिश की। इस इंट्रा स्क्वाड मैच में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। फाइनल मैच से पहले ईशांत ने गेंद पर लार के इस्तेमाल करने को लेकर अपनी राय रखी है।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह इतना मुश्किल नहीं है। मुझे लगता है कि बिना लार के भी गेंद स्विंग करेगी और किसी को गेंद को मेंटेन रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। और अगर इन परिस्थितियों में गेंद को अच्छी तरह से मेंटेन रखा जाए तो गेंदबाजों के लिए इन परिस्थितियों में विकेट लेना काफी आसान हो जाएगा।’ उन्होंने यहां यह भी बताया कि क्यों एक क्रिकेटर के लिए बदलाव जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘आपको अलग तरह से ट्रेनिंग करने और बदलाव के अनुसार एडजस्ट होने की जरूरत पड़ती है। भारत में आपको कुछ समय बाद रिवर्स स्विंग मिलती है, लेकिन इंग्लैंड में स्विंग की वजह से लेंथ फुलर हो जाती है। इसलिए आपको लेंथ को एडजस्ट करना होगा।’
उन्होंने कहा कि, ‘इसे फोर्स करना आसान नहीं है और यहां का मौसम ठंडा है इसलिए मौसम के हिसाब से एडजस्ट होने में समय लगता है। और इसके अलावा क्वारंटाइन इसे और मुश्किल बना देता है क्योंकि आप मैदान पर नहीं जा सकते। आईपीएल के बाद हमें मैदान में जाकर ट्रेनिंग करने की इजाजत नहीं मिली है। जिम की ट्रेनिंग और मैदान पर ट्रेनिंग बहुत अलग होती है, इसलिए आपको उसके साथ तालमेल बिठाना पड़ता है और इसमें समय लगता है।