छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2021। भारतीय टीम आज पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दो मजबूत टीमों के खिलाफ वार्म अप मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और पाकिस्तान के खिलाफ यह काम आ सकता है। हालांकि, एक परेशानी अब भी कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट दूर नहीं कर सकी है। दो अभ्यास मैचों में टीम मैनेजमेंट ने लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन भारत को अभी भी आज के मैच से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन के मसले को सुलझाना होगा। चयन को लेकर सबसे बड़ा सिरदर्द सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन और हार्दिक पांड्या-शार्दुल ठाकुर के बीच होगा। शायद यही वजह रही कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम का एलान नहीं किया।
फिलहाल टीम इंडिया में क्या है स्थिति?
भारत के टॉप तीन खिलाड़ी पक्के हो चुके हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आएंगे। वहीं, विराट कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे। हालांकि, नंबर-4 को लेकर अभी भी कुछ तय नहीं हो पाया है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल से पहले तक इस पोजिशन पर अपनी दावेदारी मजबूत की थी, लेकिन आईपीएल में वह और ईशान किशन दोनों कुछ खास नहीं कर सके। आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में ईशान ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में भी ईशान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आठ रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में ईशान को बल्लेबाजी नहीं मिली। सूर्यकुमार न 38 रन बनाए।
ऐसे में ईशान किशन की फॉर्म में वापसी ने विराट कोहली के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। भले ही उन्हें एक बैकअप ओपनर के रूप में विश्व कप के लिए लाया गया था, लेकिन लगातार तीन अर्धशतकों ने उन्हें सूर्यकुमार से ऊपर पहुंचा दिया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी काफी दुविधा है। स्पिनर्स को लेकर भी विराट मुश्किल में होंगे।
टीम इंडिया में किसकी जगह पक्की?
- ओपनिंग: केएल राहुल और रोहित शर्मा पहले दो स्थानों के लिए तय हैं।
- तीसरे नंबर पर कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे। यह बात उन्होंने वार्म अप मैच के दौरान कही थी।
- नंबर चार पर अभी कोई खिलाड़ी तय नहीं है। सूर्यकुमार और ईशान के बीच टक्कर है।
- पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे। वे अपने अनऑर्थोडॉक्स शॉट से रन बंटोर सकते हैं।
- छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा आएंगे। उन्हें मैच फिनिशर का रोल दिया जाएगा।
- सातवें नंबर को लेकर कन्फ्यूजन है। हार्दिक और शार्दुल में से जो खेला वह इस स्थान पर बल्लेबाजी करेगा।
- आठवें नंबर पर भी अभी कोई खिलाड़ी तय नहीं है। दुबई में कंडीशन स्पिन की उतनी मददगार नहीं हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
- नौवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।
- 10वें नंबर पर मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते दिखेंगे। वार्म अप मैच और आईपीएल दोनों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।
- 11वें नंबर पर भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई देंगे।