रमन सिंह सरकार ने लाखों मजदूरों के न्यूनतम वेतन को कम करके मजदूरों को नुकसान पहुंचायाः कांग्रेस

शेयर करे

भाजपा सरकार उद्योगपतियों के साथी, मजदूरों की विरोधी : कांग्रेस

कांग्रेस की भूपेश सरकार ने मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी करके न्याय किया

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर     

रायपुर 24 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर सीधावार करते हुये कहा है कि सन् 2017 में मजदूरों की जो न्यूनतम वेतन एवं महंगाई भत्ते का लेबर ब्यूरों शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार दरें निर्धारित की जाती है, के बढ़े हुये आदेश जारी करने के पश्चात उन्हें वापस पुरानी दरों पर जारी किया। रमन सरकार द्वारा पूंजीपतियों के कहने पर बढ़ी हुई दर को घटाकर मजूदरों के साथ नाइंसाफी की गयी। यह कारनामा संभवतः पहली बार हुआ कि बढ़े हुये मूल्य सूचकांक को घटाकर न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित करके कम पैसा देकर लाखों मजदूरों का नुकसान किया गया।   

वर्तमान की भूपेश बघेल सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत श्रमिकों की न्यूनतम वेतन की दरें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (प्राईस इंडेक्स) के आधार पर अकुशल श्रमिकों 9720 रू., श्रेणी 9460 रू., सह श्रेणी के लिये 9200 रू. का प्रावधान किया, वहीं अर्धकुशल अ श्रेणी 10370 रू., ब श्रेणी 10110 रू., स श्रेणी के तहत 9850 रू. वहीं कुशल श्रमिकों की अ श्रेणी का 11150 रू., ब श्रेणी 10890 रू., स श्रेणी 10630 रू. निर्धारित कर भुगतान के आदेश जारी किये है जिसके लिये सरकार बधाई के पात्र है। 

डॉ. रमन सिंह द्वारा अनेकों बार अनुनय विनय करने के पश्चात दिल्ली के नेताओं ने आखिर कार असम में चुनाव प्रचार के कार्य की जिम्मेदारी दी है जबकि डॉ. रमन सिंह भाजपा शासित प्रदेशों में से एक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है, जो अपने पिछले 15 साल के कार्यकाल में किसानों, मजदूरों के साथ बहुत अन्याय एवं शोषण किया है। डॉ. रमन सिंह को अपने असम के चुनाव प्रचार में यह बात भी बतानी चाहिये कि उनकी भाजपा की सरकार उद्योगपतियों का साथ देने वाली सरकार रही है और उन्होंने जो कभी नहीं होता वह कर दिखाया कि मजदूरों के बढ़े हुये न्यूनतम वेतनमान को कम करके लगभग 1 वर्ष तक मजदूरों के साथ नाइंसाफी की एवं उनका आर्थिक शोषण किया। वहीं भूपेश बघेल सरकार किसान के साथ-साथ मजदूरों का हित सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है, चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो। यह भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धि है।

   

Leave a Reply

Next Post

पूर्व की रमन सरकार नक्सलियों की पोषक रही - धनंजय सिंह ठाकुर

शेयर करेरमन सरकार में दक्षिण बस्तर के चार विकासखंड तक सीमित नक्सलवाद 14 जिलों तक पहुंचा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 24 मार्च 2021। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन भाजपा सरकार नक्सलवाद की पोषक रही। यही वजह है कि 15 साल के शासनकाल में दक्षिण बस्तर […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा