छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
लखनऊ 04 दिसम्बर 2020। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग अयोध्या में करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने को लेकर उनसे परमिशन मांगी है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 के बीच शुरू होगी। जिसके लिए अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अनुमति मांगी है। हाल ही में एक्टर की सीएम योगी से मुलाकात करते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. जिसमें दोनों के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे हाईटेक फिल्म सिटी पर चर्चा हुई। अब चर्चा है कि एक्टर अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग अयोध्या में करेंगे। जिसके लिए उन्होंने सीएम योगी से अनुमति मांगी है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा रियल लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं।
अभिषेक शर्मा फिल्म में असली अयोध्या दिखाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने का फैसला लिया। रामसेतु की शूटिंग प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली है. जिसमें अयोध्या भी शामिल है। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म इस विषय पर आधारित होगी कि रामसेतु वास्तव में है या यह सिर्फ एक कल्पना है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर पहले ही योगी सरकार और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार आमने-सामने है। फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की कवायद में जुटे योगी आदित्यनाथ हाल ही में मुंबई दौरे पर भी पहुंचे थे। जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन पर तंज कसा था और कहा कि, फिल्म सिटी को मुंबई से कहीं और शिफ्ट करना आसान बात नहीं है।