प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम का संदेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई स्वीकार करें

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 26 जनवरी 2021। कांग्रेस का संकल्प था कि देश में गणतंत्र की स्थापना हो, हमें गर्व है कि कांग्रेस के ही संघर्ष का प्रतिफल है, हमारा गणतंत्र। 26 जनवरी 1950 को प्रदत्त संविधान कांग्रेस के ही सपनों का साकार रूप है। हमारे संविधान में भारत वासियों की आकांक्षा एवं अपेक्षाओं की अनुगूंज हमें साफ सुनाई देती है। हमारे संविधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो की महक है। हमारा संविधान देश की एकता को मजबूत करने वाला संविधान है। हमारा संविधान, हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। परंतु खेदजनक है कि बाबा साहेब अंबेडकर तथा हमारे महान देश भक्तों द्वारा रचित इस संविधान का केन्द्र की भाजपा सरकार, अनादर ही नहीं करती, बल्कि मानने से भी इंकार करती है। भाजपा अपनी विचाराधारा को देश पर थोपना चाहती है। भाजपा संविधान के संपूर्ण स्वरूप को ही, नष्ट करना चाहती है। इससे देश की एकता के लिये गंभीर चुनौतियां आ जायेगी।

मित्रों, आप सभी के सहयोग से और जनता के प्रचंड बहुमत से हमें, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का सौभाग्य मिला। पिछले दो-वर्षो में हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे, उसमें अधिकतर हमने पूरे किये है। शपथ ग्रहण के तीन घंटे के भीतर ही, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ तथा बिजली का बिल हाफ किये जाने का आदेश पारित किया था। प्रदेश के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 प्रति कि्ंवटल हम उन्हें अनवरत दे रहे है। भूपेश सरकार बापू के बताए रास्ते पर चलकर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ प्रदेश के सभी वर्गो के सर्वागीण विकास के लिये काम कर रही है।

हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले दो वर्षो में सैंकड़ों योजनाएं लागू की और प्रदेश में अनगिनत विकास कार्य हुए। हम एक ऐसे छत्तीसगढ़ के लिये संकल्पकृत है, जिसमें प्रदेश के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आये। कांग्रेस सरकार के फैसलों ने प्रदेशवासियों में नई आशा और उत्साह भर दिया है। किसानों, आदिवासियों, गरीब-मजदूर सहित सभी वर्गो के हित में लिये जा रहे निर्णयों से छत्तीसगढ़ तेजी से खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। किसान न्याय योजना, नरवा-गरवा अउ घुरवा-बाड़ी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तुरंत भुगतान जैसे फैसलों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता और विकास-परख सोच की झलक मिलती है। भूपेश सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण ही, कोरोना-काल में जब देश के दीगर हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां ठप्प थी, तब छत्तीसगढ़ आर्थिक मंदी से बचा रहा।

मित्रों, छत्तीसगढ़ का दिल गांव में बसता है। भूपेश सरकार के फैसलों ने गांव में बसे छत्तीसगढ़वासियों का दिल जीत लिया है। गांवों में सरकार के फैसलों से नई उम्मीदें जागी है। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को सहायता राशि के रूप में करोड़ों की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिये सुराजी गांव योजना लागू की, प्रदेश में पहली बार गोबर की खरीदी के लिये गो-धन न्याय योजना शुरू हुयी, इससे पशुपालकों को आर्थिक संबल मिला। हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने 9000 करोड़ का कृषि ऋण तथा 244 करोड़ का सिंचाई कर माफ किया। बस्तर में किसानों की 4200 एकड़ भूमि लौटायी तथा लाखों एकड़ भूमि के वनाधिकार पत्रों का आदिवासियों को वितरण किया, 25 लाख श्रमिकों को कांग्रेस सरकार ने प्रतिदिन औसतन मनरेगा के तहत रोजगार दिये। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देकर लोगों के मन में अपनी संस्कृति का गौरवभाव जगाया है। हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता की भावनाओं और उम्मीदों के अनुरूप शासन-प्रशासन को संवेदनशीलता प्रदान की है। औद्योगिक इकाईयों में 1500 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया गया। गांवों में गौठान और रोका-छेका की व्यवस्था से फसलों की सुरक्षा और गौ-वंश का संरक्षण सुनिश्चित किया गया है। श्रीराम वनगमन पथ के महत्वपूर्ण स्थलों को तेजी से विकसित किया जा रहा है। 

मित्रों, स्वतंत्रता संग्राम के दौर से ही, कांग्रेस का विकास का नजरिया स्पष्ट रहा है। लोकतंत्र एवं संविधान के प्रति कांग्रेस की अटूट आस्था ही, हमारा मार्ग निधारित करती है। सामाजिक-आर्थिक नीतियों के लिये हमारे पास महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, मौलाना अबुल कलाम आजाद के साथ-साथ श्रीमती इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी जैसे गौरवस्तंभ के आदर्श ही, हमारी धरोहर है। आने वाले वर्षो में कांग्रेस सरकार विकास के इस क्रम को आगे बढ़ाने के लिये संकल्पित है। हमारी सरकार की प्राथमिकताएं होगी-चिकित्सा, उद्योग एवं पर्यटन को विकसित करना, सिंचाई साधनों में वृद्धि करना, जंगलों को आदिवासियों की आय का साधन बनाना, माताओं को एनीमिया एवं बच्चों को कुपोषण से बचाना, छत्तीसगढ़ को शिक्षा का हब बनाना, बेरोजगारों को रोजगार तथा युवा प्रतिभाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये बेहतर अवसर प्रदान कराना हमारा लक्ष्य है।

मित्रों, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताएं जनसामान्य के विकास, उन्नति एवं कल्याण के लिये समर्पित है। राज्य से गरीबी, बीमारी, बेरोजगारी, निरक्षरता, कुपोषण मिटाने हेतु तथा एक खुशहाल स्वस्थ्य एवं शिक्षित छत्तीसगढ़ बनाने के महान लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कांग्रेस सरकार संकल्पित है। जनहित ही हमारा उद्देश्य है, खुशहाली हमारा लक्ष्य है और प्रदेशवासियों की सेवा हमारा कर्तव्य। 

जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़… 

Leave a Reply

Next Post

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में किया ध्वजारोहण

शेयर करे25 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 26 जनवरी 2021। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और सलामी ली। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए