फिक्की की 93वीं वार्षिक बैठक, पीएम मोदी बोले- किसान मंडियों का हो रहा आधुनिकीकरण

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

पीएम मोदी ने किया FICCI वार्षिक प्रदर्शनी -2020 का उद्घाटन

 इस साल FICCI की थीम ‘Inspired India’ रखा गया

 किसानों के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 12 दिसंबर 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की वार्षिक प्रदर्शनी -2020 का उद्घाटन किया। पीएम कार्यक्रम की 93वीं वार्षिक आम बैठक और उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया। कोरोना महामारी की वजह से इस कार्यक्रम का उद्घाटन और संबोधन पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

बता दें कि कोरोना काल की वजह से वर्चुअली आयोजित होने वाले FICCI की थीम ‘Inspired India’ रखा गया है। जिसमें दुनिया भर की बड़ी और नामी कंपनियों ने अपनें प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा –

  1. इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया। आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है।

2. भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाई, निर्णय लिए हैं, स्थितियों को संभाला है । उसने पूरी दुनिया को चकित करके रख दिया है।

3. पिछले 6 वर्षों में भारत ने भी ऐसी ही सरकार देखी है, जो सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को समर्पित है। जो हर स्तर पर देशवासियों को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है।

4. एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं। अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं

5. इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे,नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा। इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है।

6. पीएम-वाणी योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक WiFi Hotspot का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इससे गांव-गांव में कनेक्टिविटी का व्यापक विस्तार होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि रूरल और सेमी रूरल क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी की इन प्रयासों में भागीदार बनें।

7. ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं। आप जैसे entrepreneurs को गांव और छोटे शहरों में निवेश का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।

8. देश के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बीते वर्षों में तेजी से काम किये गए है। उससे भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर पहले से कहीं अधिक वाइब्रेंट हुआ है।

9. आज भारत के किसानों के पास अपनी फसल मंडियों के साथ ही बाहर भी बेचने का विकल्प है। आज भारत मे मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर फसल बेचने और खरीदने का भी विकल्प दिया है।

10. इन सारे प्रयासों का लक्ष्य यही है कि किसानों की आय बढ़े, देश का किसान समृद्ध हो। जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा।

11. हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है। लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है।

12. इतने उत्तर चढ़ाव से देश और दुनिया गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा। लेकिन अच्छी बात ये रही कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी के साथ सुधर भी रहे हैं।

13. आर्थिक संकेतक आज आशाएं बढ़ा रहे हैं। कठिन समय के दौरान देश ने बहुत कुछ सीखा है और इसने हमारी आकांक्षाओं को और भी मजबूती प्रदान की है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे उद्यमियों, हमारे युवाओं, हमारे किसानों और सभी भारतीयों को जाता है।

14. वैश्विक महामारी के दौरान दूसरे देशों ने अपने नागरिकों को बचाने में सक्षम रहा है। लेकिन भारत ने सभी की जान बचाने को प्राथमिकता दी और दुनिया परिणाम देख रही है। पूरे देश ने महामारी से लड़ने में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।

Leave a Reply

Next Post

सरकार अगर 14 संशोधन करने को तैयार तो, कृषि कानून को ही खत्म क्यों नहीं करती : रणदीप सुरजेवाला

शेयर करेकृषि राज्य का विषय केंद्र कानून कैसे बना सकती है ‘रात के अंधेरे में काला कानून क्यों लेकर आई सरकार’ ’25 लाख करोड़ का व्यवसाय 5 उद्योगपतियों को देने की तैयारी’ छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           नई दिल्ली 12 दिसंबर 2020। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि नए कृषि कानूनों […]

You May Like

पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा....|....रायपुर आए नाइजीरिया और सूडान के विदेशी मेहमानों ने भी पढ़ी नमाज....|....सूर्या के बल्ले से गूंजेगा नया रिकॉर्ड, रोहित-विराट के बाद 350 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बनने की ओर....|....डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिंदू नववर्ष पर की महाआरती, भव्य झांकी और राम दरबार के दर्शन किए....|....कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत के बाद गुस्से में लोग; शासन करेगा मदद....|....दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एक महिला नक्सली ढेर, इंसास राइफल बरामद; कल 50 ने किया था सरेंडर....|....'हमारी सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ', ईद के कार्यक्रम में बोलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी....|....लखनऊ सहित पूरे अवध में पढ़ी गई नमाज, ईदगाह पर पहुंचे डिप्टी सीएम सहित अलग-अलग दलों के नेता....|....पीएम मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास....|....मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की "भूतनी"