छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 29 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने वाले नेता की रही है। अब जब वे अपना चुनाव क्षेत्र पटपड़ गंज से बदलकर जंगपुरा कर चुके हैं, तब भी एक बार फिर से उन्होंने अपने शिक्षा मॉडल को ही अपना मूल चुनावी मंत्र बनाया है। आज उन्होंने जंगपुरा के लिए अपने शिक्षा मॉडल की घोषणा कर दी। सिसोदिया ने दावा किया है कि चुनाव जीतने पर वे अपने चुनाव क्षेत्र में सराय काले खां और हजरत निज़ामुद्दीन में सभी सुविधाओं से सुसज्जित दो नए स्कूल बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों की तरह ही उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षिक सुविधाएं दी जाएंगी। निजी स्कूलों को मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ाने दिया जाएगा। सिसोदिया की यह घोषणा लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकती है क्योंकि बच्चों के स्कूलों की महंगी फीस से हर अभिभावक परेशान है।
शिक्षा घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उनका ट्रैक रिकॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का रहा है। वे इसी रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए उन्होंने दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक ठोस नींव तैयार की है। उन्होंने कहा कि वे अपने चुनाव क्षेत्र में इसी काम को आगे बढ़ाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही बदलाव का एकमात्र जरिया है। वे चाहते हैं कि हमारा बच्चा बड़ा होकर एक सफल और प्रतिष्ठित व्यक्ति बने। लेकिन बेहतर शिक्षा के बिना यह नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि उनके स्कूल आधुनिकता के लिहाज से हर मापदंड पर खरे उतरेंगे, लेकिन उनकी फीस सामान्य सरकारी स्कूलों की तरह होगी। हर गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चे को इन स्कूलों में पढ़ा सकेगा। इसमें बच्चों की शिक्षा का ट्रैक रिकॉर्ड रखा जाएगा और उसकी मॉनीटरिंग कर उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में बच्चों के लिए नया अवसर होगा।