SA vs SL T20: विश्व कप में आज श्रीलंका से होगी दक्षिण अफ्रीका की टक्कर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

शारजाह 30 अक्टूबर 2021। आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज 25वां मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए जरूरी है। ग्रुप ऑफ डेथ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शुरुआती 2-2 मैच जीतकर शीर्ष पर बरकरार हैं। लेकिन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में जीतने वाली टीम की अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी। इसके अलावा जो टीम हारेगी उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो जाएगी। इन दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले  हैं जिनमें एक जीता और एक हारा है। कुल मिलाकर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका पलड़ा भारी रहा है। अब दोनों टीमों के बीच खेले गए 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका ने 10 मुकाबले जीते हैं वही, श्रीलंका की टीम सिर्फ मैच पांच जीत सकी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा। जिसे साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि आज खेले जाने वाले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम हावी रहेगी। 

टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने

टी-20 विश्व कप में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच खेले गए हैं। जिनमें प्रोटियाज टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2 मैच जीते जबकि एक मुकाबले में श्रीलंका को सफलता मिली। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मुकाबलों में भी श्रीलंका पर भारी पड़ा है। 

मूमेंटम दक्षिण अफ्रीका के साथ

श्रीलंका की टीम साल 2018 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साउथ अफ्रीका से नहीं जीत पाई है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को लगातार पांच टी-20 मैचों में हराया है। वहीं, मार्च 2019 में दोनों टीमों के बीच टाई रहे मैच को शामिल कर लिया जाए तो दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में यह संख्या बढ़कर छह हो जाती है। 19 मार्च 2019 को केपटाउन में खेला गया टी-20 टाई रहा था जिसे प्रोटियाज ने जीता। 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया और कासिगो रबाडा पर नजर रहेगी वहीं, श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में कुशल परेरा, भानुका राजपक्षा, वानेंदु हसरंगा, दासुन शनाका और अविष्का फर्नांडो धमाल मचा सकते हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका- टेंबा बवूमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसें, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी। 

श्रीलंका- पथुम निशांका, कुशल परेरा, चरिथ असलांका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानेंदु हसरंगा, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमार, महेश दीक्षाना। 

Leave a Reply

Next Post

दुखद: मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, निर्देशक हंसल मेहता बोले- आज मैं अनाथ हो गया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2021। मनोरंजन जगत के मशहूर कलाकार यूसुफ हुसैन का शनिवार यानि आज सुबह निधन हो गया। मशहूर निर्देशक हंसल मेहता ने इस दुखद घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। हंसल मेहता ने युसूफ हुसैन को बेहद भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए