अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए गठबंधन से किया इनकार, INDIA ब्लॉक को लगा बड़ा झटका

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी, जिससे विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक को झटका लगा है। केजरीवाल की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है, जो अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 70 सदस्यीय विधानसभा के भाग्य का फैसला करेंगे, जहां सत्तारूढ़ आप के पास वर्तमान में 62 सीटें हैं। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी।’’ इससे पहले कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में अब आप का अकेले चुनाव लड़ना की घोषणा के बाद INDIA गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। 

खुद पर हमले को लेकर केंद्र को घेरा 
रैली के दौरान उन पर फेंके गए तरल पदार्थ पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था, लेकिन यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला है।” केजरीवाल ने केंद्र से पूछा- क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी, महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।

हमारे विधायकों को निशाना बनी रही बीजेपी 
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर यह संदेश देने का भी आरोप लगाया कि अपराधियों के बजाय शिकायतकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की भी आलोचना की, जिन्होंने पहले गैंगस्टरों द्वारा जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। आप प्रमुख ने आरोप लगाया, “अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय, वे हमारे विधायकों को निशाना बना रहे हैं।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
उन्होंने दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ा। भाजपा पर निशाना साधते हुए आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी का सहारा ले रही है, क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी हार का डर है।

Leave a Reply

Next Post

'हमारी लड़ाई देश की आत्मा के लिए', वायनाड दौरे पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 01 दिसंबर 2024। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को वायनाड के मनंतवाडी में एक रैली की। उन्होंने इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने  भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च