अफगान संकट पर PM मोदी आज G-20 की बैठक से देंगे दुनिया को मंत्र, आतंकवाद के खिलाफ भी करेंगे प्रहार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के अध्यक्ष, इटली द्वारा बुलाए गए अफगानिस्तान पर असाधारण नेताओं के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दुनिया की सबसे अमीर अर्थव्यवस्थाएं मंगलवार को अफगानिस्तान से उत्पन्न मानवीय संकट और आतंकी जोखिमों पर चर्चा करेंगी। भारत पहले ही अपनी स्थिति साझा कर चुका है कि वह अफगानों के साथ खड़ा है और अपने सहायता कार्यक्रम को जारी रखने के लिए तैयार है। भारत ने पहले भी संकेत दिया है कि वह काबुल तक बिना किसी रुकावट और प्रतिबंधों के पहुंच चाहता है।

भारत ने समाज के सभी वर्गों को सहायता के निष्पक्ष वितरण का भी आह्वान किया है। सबसे बड़े दानदाताओं में से एक होने के नाते, भारत ने युद्धग्रस्त देश के पुनर्निर्माण के लिए 3 अरब डॉलर खर्च किए हैं। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दुनिया को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में लोगों को सहायता प्रदान करके अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए जहां महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों को इसकी जरूरत है।

आज की बैठक में, अफगानों को मानवीय सहायता प्रदान करने की भारत की इच्छा को रेखांकित करने के अलावा, पीएम मोदी से जी-20 देशों को अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के जोखिमों और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भारत विरोधी आतंकवादी समूहों की सहायता करने के बारे में समूह को बताने की भी उम्मीद है। पिछले महीने एससीओ द्वारा आयोजित अफगानिस्तान पर एक आभासी बैठक में, पीएम मोदी ने जोर दिया और चेतावनी दी कि अगर अफगानिस्तान में “अस्थिरता और कट्टरवाद” बना रहता है, तो यह पूरी दुनिया में आतंकवादी और चरमपंथी विचारधाराओं को प्रोत्साहित करेगा।

आज की जी-20 बैठक में जहां मानवीय संकट पर फोकस होगा, वहां जी20 देशों के अलावा कतर, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के आर्थिक पतन और आसन्न प्रवासी संकट ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बना दिया है। G20 अफगानिस्तान के आतंकवाद के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने को लेकर भी चिंतित है। हालांकि, यह महसूस किया जा रहा है कि दुनिया को अफगानों को सहायता प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बड़ा संकट शुरू हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान पर जी20 बैठक के अंत में एक संयुक्त बयान की उम्मीद है।

Leave a Reply

Next Post

घर-घर राशन को लेकर दिल्ली के साथ हो रहा भेदभावपूर्ण व्यवहार, 'आप' सरकार का केंद्र पर आरोप

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2021। दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली सरकार की घर-घर राशन वितरण (Doorstep Ration Delivery) योजना को लागू करने से रोकने वाले आदेश को वापस लेने का अनुरोध […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून