‘ड्रोन, डॉग स्क्वाड और…’: मणिपुर में दो दिन से लापता शख्स को तलाशने की जद्दोजहद; सैन्य शिविर में करता था काम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

इंफाल 27 नवंबर 2024। मणिपुर में सेना के शिविर में काम करने वाले मेइती समुदाय के 55 वर्षीय व्यक्ति को लापता हुए दो दिन हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि सेना शख्स को खोजने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया ने बताया कि इंफाल पश्चिम के लोइतांग खुनौ गांव के रहने वाले लैशराम कमलबाबू सिंह सोमवार दोपहर कांगपोकपी के लीमाखोंग सैन्य शिविर में काम पर जाने के लिए घर से निकले थे और तभी से लापता हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस और सेना संयुक्त रूप से उनकी तलाश में जुटी हैं। अधिकारी ने बताया कि सिंह लीमाखोंग सैन्य स्टेशन में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक थे। जब लैशराम 25 नवंबर की शाम को घर नहीं लौटे तब परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। जानकारी होते ही सेना हरकत में आई और तलाश शुरू कर दी।

‘सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा’

कोहिमा स्थित प्रवक्ता ने कहा कि इलाकों की गहन तलाशी के बावजूद न तो व्यक्ति और न ही उनके दोपहिया वाहन का पता लगाया जा सका है। सीसीटीवी फुटेज को सावधानीपूर्वक खंगाला जा रहा है। उनके सहकर्मियों से बात की जा रही और डॉग स्क्वाड की मदद लेते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

सेना और पुलिस दोनों तलाश में जुटीं

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। उनके बारे में सभी सेना के स्टेशनों और आसपास के गांवों तक जानकारी दे दी गई है। ड्रोन और अन्य हवाई प्लेटफार्मों की भी मदद लेंगे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पता लगाने के लिए सेना के अधिकारियों ने क्षेत्र के सीएसओ (नागरिक समाज संगठनों) से भी बातचीत की है और परिवार को सिंह की जल्द और सुरक्षित वापसी के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

भीड़ ने सड़कों को किया जाम

इस घटना से इंफाल घाटी के सीमांत इलाकों में मंगलवार को तनाव पैदा हो गया। मैतेई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सिंह का पता जानने के लिए सैन्य स्टेशन तक मार्च शुरू किया। हालांकि, स्थिति को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें कांटो सबल के पास बीच में ही रोक दिया गया। रोके जाने के बाद भीड़ ने सड़क को पत्थरों से जाम कर दिया।

लैशराम के परिवार ने दी जानकारी

लैशराम के परिवार के अनुसार, वह लीमाखोंग सैन्य शिविर में छोटे-मोटे काम करते थे। उल्लेखनीय है कि राजधानी मणिपुर से 16 किमी दूर 57 माउंटेन डिवीजन के सैन्य शिविर का यह इलाका कुकी बहुल आबादी से घिरा हुआ है। लीमाखोंग के पास रहने वाले मेइती समुदाय के लोग जातीय हिंसा की शुरुआत के बाद से ही उस क्षेत्र को छोड़कर भाग गए हैं। पिछले वर्ष मई से अब तक जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद जीरीबाम जिले में राहत शिविर से मेइतेई समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे। लापता छह लोगों के शव अगले दिन बरामद किए गए।

Leave a Reply

Next Post

गृह मंत्री ने सहयोग-कल्याण को बताया सहकारिता का प्रमुख सिद्धांत; ग्रामीण बैंकिंग को लेकर कही यह बात

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 27 नवंबर 2024। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी का सहयोग, सभी का कल्याण और समान लाभ वितरण तीन प्रमुख सिद्धांत हैं जो सहकारी क्षेत्र का आधार होने चाहिए। इनके बिना, इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करना मुश्किल होगा। गृह […]

You May Like

'छोटे मामलों में सैकड़ों लोग गिरफ्तार हुए, इन सज्जन को भी जेल में होना चाहिए', अडानी केस पर बोले राहुल गांधी....|....माता वैष्णो देवी में भयंकर हिंसा, खच्चर और पालकीवालों का विरोध प्रदर्शन, जमकर हुई पत्थरबाजी....|....महाराष्ट्र में भाजपा की बढ़ीं मुश्किलें, एकनाथ शिंदे ने ठुकराया डिप्टी सीएम का ऑफर....|....मॉर्निग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को कंटेनर ने मारी टक्कर; एक मौत और दो गंभीर....|....'दिल्ली में हर तरफ असुरक्षा का माहौल': केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा हमला, बोले- खुलेआम फिरौती मांग रहे....|....लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; चार डॉक्टरों समेत पांच की मौत....|....गुजरात के उर्विल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड, टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने....|....संभल हिंसा: बख्शे नहीं जाएंगे उपद्रवी... सार्वजनिक जगहों पर लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर, होगी नुकसान की वसूली....|....गृह मंत्री ने सहयोग-कल्याण को बताया सहकारिता का प्रमुख सिद्धांत; ग्रामीण बैंकिंग को लेकर कही यह बात....|....'ड्रोन, डॉग स्क्वाड और...': मणिपुर में दो दिन से लापता शख्स को तलाशने की जद्दोजहद; सैन्य शिविर में करता था काम