21 नवंबर से राजस्थान के सभी जिलों में लगेगी धारा 144, एक दिन में मिले ढाई हजार से ज्यादा केस

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, अजमेर व कोटा में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

जयपुर 20 नवम्बर 2020। राजस्थान में सर्दियां बढ़ने के साथ ही नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। प्रदेश में पहली बार 19 नवंबर को एक ही दिन में ढाई हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। साथ ही 15 जिलों में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई। इसी बीच राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती दिखानी शुरु कर दी है।

प्रदेश के गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर समेत जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नर को एक पत्र में परामर्श देते हुए लिखा है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 21 नवंबर से जिलों में धारा 144 लागू करें और सख्ती से इसको पालन करवाएं। प्रदेश में ये आंकड़े और सख्ती कोरोना की दूसरी लहर आने के साफ संकेत दे रहे है।

राजस्थान में पहली बार 2549 कोरोना पॉजिटिव केस, अब तक 2.34 लाख से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। गुरुवार को 2549 केस मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी जयपुर में भी कोरोना महामारी शुरु के बाद दूसरी बार 500 से ज्यादा केस आए। इससे पहले 16 नवंबर को सबसे ज्यादा 538 केस मिले थे। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 34 हजार 907 पहुंच गया। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 2116 हो गई है। जयपुर में अब तक 41003 संक्रमित केस आ चुके हैं। जयपुर में मृतकों की संख्या 403 हो गई है। यहां पिछले नौ दिनों से लगातार 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

11 नवंबर से 400 से ज्यादा संक्रमित केस

पिछले आठ महिनों में पहली बार जयपुर में 16 नवंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 538 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां 11 नवंबर को 450 केस, 12 नवंबर को 460 केस, 13 नवंबर को 475 केस, 14 नवंबर को 406 केस और 15 नवंबर को सबसे ज्यादा 498 केस, 16 नवंबर को 538 और 17 नवंबर को 484 केस, 18 नवंबर को 468 और 19 नवंबर को 519 नए केस मिले। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही निजी अस्पतालों को बैड बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ ही, आमजन से मास्क लगाने की अपील की है।

जयपुर के बाद जोधपुर, अलवर, बीकानेर, अजमेर व कोटा में सबसे ज्यादा केस

प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस जोधपुर में आ रहे है। यहां अब तक 34740 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इसी तरह, बीकानेर में 17163 केस, अलवर में 17610 केस, कोटा में 12971 केस, अजमेर में 12320 केस आ चुके है। ये राजस्थान के टॉप 6 जिले है। जहां सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले है।

इसके अलावा बांसवाड़ा में 1598, बारां में 1630, बाड़मेर में 3987 केस मिले। भरतपुर में 6896, भीलवाड़ा में 6692, बूंदी में 1677, चित्तौड़गढ़ में 2635, चूरू में 3510, धौलपुर में 3418 केस मिले हैं।

इसके अलावा डूंगरपुर में 2920, गंगानगर में 5059, हनुमानगढ़ में 2295, जैसलमेर में 1462, जालौर में 4585, झालावाड़ में 2865, झुंझुनूं में 3650, करौली में 1239, नागौर में 6878, पाली में 8397 केस, प्रतापगढ़ में 978, राजसमंद में 2700, सवाईमाधोपुर में 1308, सीकर में 7532, सिरोही में 2790, टोंक में 2175 और उदयपुर में 7917 नए केस सामने आए।

Leave a Reply

Next Post

इन घरेलू उपायों को अपनाकर दूर करें गुर्दे की पथरी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           गुर्दे हमारे शरीर का बहुत अभिन्न अंग हैं जो मूत्र के रूप में हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त तरल पदार्थों को निकालने का आवश्यक कार्य करते हैं। लेकिन कई बार व्यक्ति को किडनी में स्टोन की समस्या हो जाती है। गुर्दे की पथरी तब […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ