महिला टी20 विश्व कप 2023: आयरलैंड पर जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जिक्यूबेरहा 20 फरवरी 2023। महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप बी मैच में सोमवार को भारत और आयरलैंड पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगे। भारत के लिए सेमीफाइनल का समीकरण बहुत सीधा है। अगले मैच में जीत उन्हें इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में ले जाएगी। ऐसे में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। अगर भारत हारता है, तो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के पास सेमीफाइनल खेलने का मौका रहेगा। एक हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। वेस्टइंडीज का भाग्य अब उनके अपने हाथ में नहीं है, हालांकि उन्होंने रविवार को पाकिस्तान को तीन रन से हरा दिया और तीसरे स्थान पर हैं। यदि आयरलैंड भारत को हरा देता है, तो पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए हीथर नाइट की इंग्लैंड के खिलाफ जीत की आवश्यकता होगी। भारत की तुलना में पाकिस्तान का नेट रन रेट बेहतर है।

आयरलैंड की बात करें तो यह टीम अपने तीन मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है। अब यह टीम जीत के साथ अपने सफर का अंत करना चाहेगी। आयरलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष होंगी। ऋचा घोष ने मेगा इवेंट में बेहद सटीकता के साथ एक फिनिशर की भूमिका निभाई है। 19 साल की यह खिलाड़ी इस विश्व कप में अब तक आउट नहीं हुई है और इससे पता चलता है कि वह किस फॉर्म में है। ऋचा ने तीन मैचों में 141.86 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन डेथ ओवरों में उनकी शानदार पारी व्यर्थ गई। आयरलैंड के लिए ऑरला प्रेंडरगास्ट बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। 20 वर्षीय ऑरला आयरलैंड की प्रमुख रन-स्कोरर हैं, जिन्होंने 36.33 के औसत और 131.32 के स्ट्राइक-रेट से तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 रन बनाए थे। उनके नाम 6.22 के इकॉनमी रेट से एक विकेट भी है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

आयरलैंडः एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे।

Leave a Reply

Next Post

सात राज्यों में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, गैंगस्टर-क्राइम सिंडिकेट केस से जुड़ी है जांच

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 21 फरवरी 2023। राष्ट्रीय जांच जल (एनआईए) ने मंगलवार सुबह सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। बताया गया है कि यह छापे गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में डाले गए हैं। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ