छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 09 जून 2024। टी20 विश्व कप 2024 में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भारत की बैटिंग लाइनअप को लेकर सुझाव दिया है। दिग्गज ने विराट कोहली को ओपनिंग नहीं करने की सलाह दी है। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईपीएल 2024 में खेलते देखा गया था। इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए किंग कोहली ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ नहीं चला कोहली का बल्ला
35 वर्षीय बल्लेबाज अब टी20 विश्व कप में भी भारत के लिए ओपनिंग करते दिख रहे हैं। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते देखा गया था। हालांकि, इस मैच में वह सिर्फ एक रन बना पाए थे। उन्हें मार्क अडेयर ने बेन व्हाइट के हाथों कैच आउट कराया था। अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उन्हें ओपनिंग नहीं करने की सलाह दी है।
अकमल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की सलाह
42 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि भारत की बल्लेबाजी क्रम अभी सही है। विराट कोहली नंबर 3 पर आकर दवाब झेल सकते हैं और मैच को खत्म कर सकते हैं और ये टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए और कोहली को तीसरे नंबर पर ही आना चाहिए। वहीं अगर भारत रोहित-कोहली को बतौर ओपनर उतारता है तो वो किसी भी वक्त फंस सकते हैं। तीसरे नंबर पर कोहली एक छोर को संभाले रह सकते हैं और खेल को खत्म कर सकते हैं। मुझे लगता है कि कोहली से ओपनिंग करवाकर भारत गलती कर रहा है।