बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी भारत-ए टीम, युवा खिलाड़ियों को होगा फायदा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मेलबर्न 28 मई 2024। भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की ‘ए’ टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी। इन अभ्यास मैचों से दोनों टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।

31 से तीन नवंबर तक खेला जाएगा पहला मुकाबला 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि ये मुकाबले 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और सात से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी लगभग उसी समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच आठ दिसंबर को होने वाला दूसरा वनडे मैच दूसरे टेस्ट की तारीखों से टकरा सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछली सभी चार सीरीज ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार चुका है जिसमें 2018-19 और 2020-21 में घरेलू मैदान पर खेली गई दो सीरीज भी शामिल हैं।

चयन के लिए महत्वपूर्ण होंगे मुकाबले
सीए के क्रिकेट संचालन और कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘नवीनीकृत ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और एमसीजी में इन मैचों की मेजबानी ऐसे मुकाबलों को महत्वपूर्ण दर्जा देती है और दोनों टीम के खिलाड़ियों को चयन के लिए दावा मजबूत करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।सीरीज का महिला वनडे के साथ-साथ चलना और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ बनाम भारत ‘ए’ के दो महत्वपूर्ण मैच होना हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।’ 

लंबे समय बाद दोनों टीमों के बीच होगी पांच मैचों की सीरीज
भारतीय महिला टीम 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर तीन वनडे मैच खेलेगी। भारत ने 2020-21 में अपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुआती टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित सीरीज को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Next Post

'मुझे डर था कि वह कभी नहीं खेल पाएगा', ऋषभ पंत को लेकर इस पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 28 मई 2024। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद आईपीएल 2024 सीजन से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। मौजूदा सीजन में पंत का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 40.54 […]

You May Like

राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून....|....अलविदा 'भारत कुमार' : पंचत्तवों में विलीन हुए मनोज कुमार',बड़े बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि....|....प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की मौत मामले में होगी जांच, प्रशासन ने तीन सदस्यीय पैनल गठित किया....|....रामलला का हुआ सूर्य तिलक, देश-दुनिया में लाखों लोगों ने देखा लाइव, राम नगरी में जन्मोत्सव की धूम....|....स्टार्टअप महाकुंभ में दिए बयान पर पीयूष गोयल को मिला इस सांसद का साथ; जेप्टो CEO पर कही यह बात....|....राहुल गांधी का दावा- अब ईसाइयों की जमीन पर संघ की नजर; चंद्रशेखर का आरोप- कर रहे भारत विरोधी काम....|....'सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा...', रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी का संदेश....|....'लोग भाजपा का सुशासन देख रहे, यह ऐतिहासिक जनादेश की बदौलत', भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी....|....सत्ता के संरक्षण में धान खरीदी घोटाला, हर संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटल धान की कमी....|....अमित शाह ने नक्सलियों को भाई बताकर शहीद जवान और नक्सली हमले में मारे गये निर्दोष लोगों का अपमान किया माफ़ी मांगे