छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
अमेठी 17 मई 2024। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा।’ उन्होंने अमेठी से अपने रिश्ते को याद किया और कहा कि ”जब मैं 12 साल का था तब पहली बार अमेठी आया था। मेरा तब से अमेठी से रिश्ता है। आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा। वहीं, उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की है।
यह चुनाव संविधान बचाने का हैः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि ”यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह चुनाव संविधान बचाने का है। भाजपा के लोगों ने खुलकर कहा है कि वो अगर फिर से सत्ता में आ गए तो संविधान को बदल देंगे। संविधान खत्म हुआ तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। पब्लिक सेक्टर की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। इस संविधान की रक्षा करने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सब एक जैसे नहीं हो सकते हैं। वो देश में गरीबी बनाए रखना चाहते हैं। मोदी ने अमीरों का कर्ज माफ कर दिया है पर गरीबों की बात नहीं करते हैं।”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा सियासी वार करते हुए कहा कि ”मोदी ने कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है। हमारी सरकार आई तो हम महिलाओं का लखपति बनाएंगे। हर साल महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देंगे और अगर भाजपा के लोग ज्यादा शोर करेंगे तो हम इसे दो लाख रुपये कर देंगे।” इस जनसभा में राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। अखिलेश यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया और अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।