भाजपा रायपुर लोकसभा संयुक्त प्रकोष्ठ की बैठक प्रत्याशी बृजमोहन ने किया संबोधित

शेयर करे

भाजपा का हर कार्यकर्ता मिलकर लोकसभा में कीर्तिमान स्थापित करेगा:-बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 18 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पश्चात राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है लगातार बैठकों , सम्मेलनों और सभाओं का दौर शुरू हो चुका है भारतीय जनता पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है भाजपा कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही है विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों को दायित्वों का आबंटन किया जा रहा है वरिष्ठ भाजपा नेता लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनावी आयोजनों और बैठको का नेतृत्व कर कार्यकर्ताओ में जोश भर रहे हैं राजनीति में निरंतर सक्रिय रहने वाले बृजमोहन लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है और एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में है इसी कड़ी में आज रायपुर लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से रायपुर शहर और रायपुर ग्रामीण भाजपा संयुक्त प्रकोष्ठ की बैठक एकात्म परिसर रायपुर में आयोजित की गई , रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने संयुक्त प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए कहा की हम सभी भाजपा कार्यकर्ता एक ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्पर हैं तीसरी बार मोदी सरकार और वो 400 पार लेकिन हम सभी को एकजुट होकर रायपुर लोकसभा से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मेहनत करना है उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा आप सभी के अनुसार रायपुर लोकसभा अबकी बार कितने पार का जवाब देते हुए कार्यकर्ताओ ने कहा अबकी बार रायपुर लोकसभा 8 लाख पार। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश महामंत्री होने के नाते प्रदेश के कोने कोने तक जाने का अवसर मिल रहा है और आप जैसे सभी कार्यकर्ताओं के बल पर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं की हम छत्तीसगढ़ से ग्यारह की ग्यारह लोकसभा सीटों पर बड़ी मार्जिन के साथ जीतने जा रहे हैं प्रदेश में भाजपा के प्रति और नरेंद्र मोदी की योजनाओं के प्रति जो विश्वास है वह अब मतदान के रूप में भाजपा प्रत्याशियों को मिलने वाला है मोदी की गारेंटी लोगो के लिए अब गारेंटी पूरी होने की गारेंटी बन चुकी है ।

रायपुर लोकसभा के सह संयोजक अशोक बजाज ने रायपुर शहर जिला और ग्रामीण के संयुक्त प्रकोष्ठ को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हर कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव तक अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का वादा लेते हुए उन्होंने कहा की आपको केंद्रीय दिशा निर्देशों के अनुसार दायित्व सौंपे गए हैं एवं लोकसभा चुनाव के संपन्न होने तक आप सभी को स्वयं प्रत्याशी बनकर कार्य करना है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की भाजपा सरकार मतलब डबल इंजन की सरकार ने लोगो में विश्वास जगाया है की यही सरकार है जो उनके जीवन स्तर में सुधार लायेगी और हम सभी को इस विश्वास पर खरा उतरना है उन्होंने योजनाओं का उदाहरण देते हुए किसानों को मिल रहे बोनस का जिक्र करते हुए कहा की जिस तरह जानता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है किसानों को बोनस मिल रहा है उन्ही योजनाओं और बोनस को जनता भरपूर मतदान देकर मत बोनस के रूप में लौटाएगी। जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया एवं लोकसभा चुनाव में रायपुर उत्तर से बड़ी लीड दिलाने का वादा भी किया । इससे पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन कहा की रायपुर लोकसभा क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भी काफी बड़ी है जिसके अंतर्गत कुल 9 विधानसभाएं आती है एवं लोकसभा मतदाताओं की बड़ी आबादी शहरी क्षेत्र में निवास करती है ऐसे में शहर जिला का दायित्व है की हमे अधिक से अधिक मत सभी विधानभाओं में हासिल कर ऐतिहासिक कीर्तिमान के लक्ष्य प्राप्त करने में अपना भरपूर योगदान देना है ।

बैठक में विशेष रूप से प्रभारी राजेश अग्रवाल , प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदीप सिंह , प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पूर्व विधायक विमल चोपड़ा , सुरेन्द्र पाटनी जी, बजरंग खंडेवाल , अकबर अली , नितेश दुबे , सचिन सिंघल , कमल पारेख , सतीश छुगानी , भावेश भुसारी , सूरज साहु , सुनील भंसाली सहित संयुक्त प्रकोष्ठ के सभी प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Next Post

'एसबीआई 21 मार्च तक दे चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारियां', सुप्रीम कोर्ट का स्टेट बैंक को आदेश

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 18 मार्च 2024। चुनावी बॉन्ड से जुड़े सभी विवरण का खुलासा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि एसबीआई को विवरण का खुलासा करने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि चुनावी बॉन्ड से […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए