पाकिस्तान द्वारा सिख आस्था के नाम पर बड़ी डकैती, विदेशी सिखों ने जाहिर किया गुस्सा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लंदन 24 दिसंबर 2023। भीषण आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान द्वारा सिख आस्था के नाम पर बड़ी डकैती करने की खबर है, जिससे विदेशी सिखों में काफी गुस्सा है। लंदन से पाकिस्तान, पंजाब, दिल्ली की यात्रा करने वाले युवाओं ने अपने अनुभव सुनाए और कहा कि औकाफ बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारी गुरुद्वारा जन्म अस्थाना सहित भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के गलियारे में मनमानी करते नजर आए। यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं को पहली और दूसरी मंजिल पर कमरे दिए जाते हैं जबकि बाकी यात्रियों को प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, सेना अधिकारियों, औकाफ बोर्ड के कोटे में कमरे आवंटित किए जाते हैं, हालांकि कुछ विशिष्ट सदस्य यात्रा के दौरान अपने कोटे के कमरों का किराया होटल के कमरों की तरह वसूलने की बात करते रहते हैं, लेकिन थोड़ी जांच-पड़ताल के बाद गुरुपर्व की समाप्ति के बाद उस पर भी विराम लग जाता है।

पाकिस्तान में श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी अपनी पहचान स्थापित करने में विफल रही। वह सिखों को बिकर्मी और मूल नानकशाही कैलेंडर में बांटकर सिख इतिहास को नष्ट करने में भी प्रमुख भूमिका निभा रही है। तीर्थयात्रियों ने कहा कि सिखों द्वारा गुरुधाम के दर्शन के लिए रोजाना अरदास की जाती है, लेकिन करतारपुर साहिब के अंदर जाकर खुले दर्शन करने के लिए पाकिस्तान सरकार गुरुद्वारे के रखरखाव के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1500 रुपये वसूल रही है। गौरतलब है कि भारत से आने वाले यात्रियों से क्रॉसिंग के लिए 1500 रुपये वसूले जाते हैं और विदेश से आने वाले यात्रियों से विभिन्न देशों के वीजा शुल्क के अलावा 1500 रुपये अतिरिक्त टैक्स की मांग की जा रही है जिससे विदेशी सिखों में काफी रोष है।

गुरुद्वारा साहिब की सीमा के भीतर, पिन्नियाँ देने वाले प्रसाद तम्बाकू का सेवन करते हैं, जो ज्यादातर अन्य धर्मों के लोग होते हैं, जिन्हें कई जगहों पर नंगे सिर घूमते या टोपी पहने देखा जा सकता है। तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने के लिए एक आई-कार्ड पहनना होगा, जबकि सफेद कपड़े में पुलिस गुरुद्वारे के अंदर और बाहर घूमती है और प्रत्येक व्यक्ति के साथ तस्वीरें लेती है। तीर्थयात्रियों के मुताबिक, औकाफ बोर्ड पाकिस्तान की गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के ऊपर काम करता है। उन्होंने कहा कि भारत के पंजाब के गुरुद्वारों में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मातृभाषा पंजाबी को प्राथमिकता के आधार पर लिखा जाता था लेकिन पाकिस्तान में इसे तीसरा स्थान दिया गया है। 

1500 रुपये यात्री कर को लेकर पाक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक पूर्व सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां मैनेजमेंट कमेटी नाम की एक कमेटी होती है और हर काम औकाफ बोर्ड के आदेश के बिना होता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सदस्यों में से किसी ने भी करतारपुर साहिब के क्षेत्र में प्रवेश पर लगने वाले टैक्स पर आपत्ति नहीं जताई और न ही विदेश से जत्थों को लाने वाले जत्थेदारों ने कोई आपत्ति जताई। एक अनुमान के मुताबिक, करतारपुर साहिब में रोजाना करीब दस हजार श्रद्धालु आते हैं और उनसे टैक्स के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये वसूले जाते हैं और श्रद्धालुओं द्वारा अपनी श्रद्धा के अनुसार गोलक में दिए जाने वाले गुप्त दान की कोई सीमा नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी एमपी सरकार, चुनावी वादों को पूरा करने के लिए फिर मांगा लोन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 24 दिसंबर 2023। चुनाव जीतने के लिए किए गए लोकलुभावन वादों को लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करना  पूरा करना मध्य प्रदेश की सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. एक तरफ सरकार पर वादों को पूरा करने के लिए जनता और विपक्ष का दबाव है. […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा