कोरोना वायरस से बचना है तो रोज धोएं कपड़े से बने मास्क

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कपड़े से बने मास्क वायरस से बचाने में कारगर हैं, लेकिन उन्हें हर उपयोग के बाद उच्च तापमान पर रोज धोना जरूरी है। ऐसा करने पर ही ये मास्क सार्स कोव-2 जैसे वायरस से बचाव कर सकता है, जो कि कोविड-19 संक्रमण का कारण बनता है। एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से प्रोफेसर रैना मैकइंटायर ने कहा कि कपड़े के मास्क और सर्जिकल मास्क दोनों को उपयोग के बाद ‘दूषित’ माना जाना चाहिए। सर्जिकल मास्क उपयोग के बाद नष्ट कर दिए जाते हैं, लेकिन कपड़े से मास्क बार-बार उपयोग किए जाते हैं। कपड़े के मास्क को कई बार पहनने, उनसे हाथ पोंछने आदि से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

बीएमजे ओपन जर्नल में प्रकाशित हुआ अध्ययन

नया अध्ययन बीएमजे ओपन जर्नल में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्यकर्मियों के साल 2011 के आंकड़ों का गहराई से अध्ययन किया। इसमें उन्होंने इस बात की जानकारी प्राप्त की कि क्या स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने मास्क दैनिक आधार पर धोए थे। अगर हां, तो उन्होंने अपने मास्क कैसे धोए। शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि यदि अस्पताल में कपड़े धोने के स्थान पर मशीन में धोए कपड़े के मास्क सर्जिकल मास्क की तरह प्रभावी थे।

मास्क को हाथ से धोना सुरक्षित नहीं

इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सार्स कोव-2 का परीक्षण नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने अपने श्वसन में इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस और मौसमी कोरोना वायरस जैसे सामान्य श्वसन रोगजनकों को शामिल किया।

इस अध्ययन में पाया गया कि मास्क को हाथ से धोने में पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली। जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने कपड़े के मास्क को हाथ से धोया था, उनमें मशीन से मास्क धोने वाले कर्मचारियों की तुलना में संक्रमण का खतरा दोगुना था। 

पहनने से पहले हर बार धोएं मास्क

डब्ल्यूएचओ ने मशीन से धोए जाने वाले मास्क को 60 डिग्री सेल्सियस पर गर्म पानी से धोने की सलाह दी है। मैक्लेन्टेयर ने कहा कि इस शोध से स्पष्ट संदेश यह है कि कपड़े से बने मास्क काम करते हैं, लेकिन इसे दोबारा पहने जाने से पहले हर बार ठीक से धोया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के मामलों में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : भूपेश बघेल

शेयर करेमुख्यमंत्री ने की गृह विभाग की समीक्षा महिलाओं पर घटित अपराधों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में आई कमी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस शुरू करेगी ‘समर्पण अभियान‘ डायल 112 के जरिए लगभग 14 लाख जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाई गई पुलिस और चिकित्सा […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल