रिफाइनरी गुजरात ले जाओ, अच्छी परियोजनाएं महाराष्ट्र ले आओ; उद्धव ठाकरे ने सरकार पर बोला हमला

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 07 मई 2023। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी को गुजरात में स्थानांतरित कर देना चाहिए और पड़ोसी राज्य से ‘‘अच्छी” परियोजनाएं महाराष्ट्र लाई जानी चाहिए। बारसू में ग्रामीणों से बातचीत में ठाकरे ने एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार को प्रदर्शनकारियों का सामना करने और परियोजना का समर्थन करने की चुनौती दी। हालांकि, भाजपा-शिवसेना के नेताओं ने परियोजना का समर्थन करते हुए राजापुर कस्बे में रैली भी निकाली है। ठाकरे ने कहा, ‘‘बल्क ड्रग्स पार्क, वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजनाएं (गुजरात) जा चुकी हैं। मेरा विचार है कि इस परियोजना (रिफाइनरी) को गुजरात ले जाएं और हमारी अच्छी परियोजनाएं महाराष्ट्र लाएं। जिसमें कोई विवाद नहीं है वह (परियोजना) गुजरात को और जो (परियोजना) विवादित है उसे कोंकण और महाराष्ट्र पर थोपा जा रहा है। ”

ठाकरे ने बताया कहां लगानी थी रिफाइनरी
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने रिफाइनरी परियोजना के लिए इसी जिले के नानार के स्थान पर बारसू का नाम सुझाया था क्योंकि वहां (नानार) के लोग विरोध कर रहे थे। ठाकरे ने कहा, हालांकि उन्होंने यह कभी नहीं कहा था कि ‘भले ही प्रदर्शनकारियों’ का सर फोड़ना पड़े या उन्हें परेशान करना पड़े, रिफाइनरी परियोजना स्थापित होनी चाहिए।

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने कुछ समझ या नासमझी में एक पत्र (बारसू के नाम की सिफारिश करते हुए) दिया था। वह मेरा अंतिम फैसला नहीं था।” उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है कि स्थानीय लोगों को कैसी नौकरियां मिलेंगी और क्या उन्हें स्थाई नौकरियां मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
ठाकरे पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता नारायण राणे ने मुंबई में कहा कि शिवसेना ने तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में प्रस्तावित प्रत्येक बड़ी परियोजना का विरोध किया है, फिर चाहे पर एनरॉन बिजली संयंत्र हो, राजमार्ग या फिर हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण हो। राजापुर ताल्लुका से सटे सिंधुदुर्ग जिले के रहने वाले शिवसेना के पूर्व नेता राणे ने कहा, ‘‘उनका (ठाकरे) कोंकण के विकास में कोई योगदान नहीं है।” उन्होंने कहा कि बेमौसम की बरसात से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए ठाकरे कभी नहीं गए लेकिन परियोजना का विरोध करने पहुंच गए।

राणे ने कहा कि परियोजना पर दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा, हजारों नौकरियां सृजित होंगी, स्कूलों, कॉलेजों और अस्पताल का निर्माण होगा। राणे के पुत्र.. भाजपा विधायक नीतेश और पूर्व सांसद निलेश ने रिफाइनरी के समर्थन में राजापुर में समर्थन जताया। निलेश राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए ठाकरे ने परियोजना का समर्थन किया था, लेकिन अब वह उसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि वह विपक्ष में हैं।

तानाशाही नहीं चलने देंगे
ठाकरे ने कहा कि वह ऐसी कोई विकास परियोजना लागू नहीं होने देंगे जिससे लोगों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप तानाशाही लादने का प्रयास करेंगे तो हम उसे तोड़ देंगे और उन्हें (भाजपा) बाहर कर देंगे।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनमें प्रदर्शनकारियों का सामना करने की ईमानदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी परियोजना को लागू करने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए।

गौरतलब है कि स्थानीय लोगों का एक वर्ग इस आधार पर बारसू रिफाइनरी का विरोध कर रहा है कि यह तटीय कोंकण क्षेत्र की संवेदनशील जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा। ठाकरे ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो समृद्धि राजमार्ग के निर्माण के दौरान इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा, “लेकिन हमने प्रदर्शनकारियों से बात की। हमने विकास को बाधित किए बिना रास्ता निकाला।”

पीएम मोदी पर ली चुटकी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए ठाकरे ने कहा कि वह बारसू में ‘जन की बात’ सुनने आए हैं ‘मन की बात’ करने नहीं। ठाकरे ने इससे पहले बारसू-सोलगांव क्षेत्र में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी। नारायण राणे ने कहा कि उन्होंने अपना बारसू दौरा रद्द कर दिया है क्योंकि ठाकरे को रैली की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान ठाकरे बारसू प्राचीन पाषाण-कला स्थल पर गए और कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था कि इसे (पाषाण-कला) यूनेस्को विश्व विरासत स्थल घोषित किया जाए।

Leave a Reply

Next Post

बॉलीवुड पर रणबीर कपूर का बड़ा बयान, इंडस्ट्री की कमी गिनाते हुए बुलाया 'कन्फ्यूज्ड'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 07 मई 2023। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता समय-समय पर शोबिज और डेवलप हो रहे हिंदी सिनेमा पर अपने विचार बड़ी मुखरता से […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे