भाजपा का उत्तर बंगाल बंद; सड़कों पर उतरे लोग, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोलकाता 28 अप्रैल 2023। पश्चिम बंगाल में खास तौर पर उत्तर बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में भाजपा का 12 घंटे का बंद शुक्रवार सुबह से शुरू हो गया। उत्तर बंगाल में जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए। वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवाएं वाधित कीं। शुक्रवार को लगभग उत्तर बंगाल पूरी तरह से बंद है। दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प हो गई। कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भारी मात्रा में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। कालियागंज की घटना के बाद उत्तर बंगाल में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। कई जगह भाजपा नेताओं को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

उल्लेखनीय है कि बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में हुई हत्या के विरोध में भाजपा ने उत्तर बंगाल में शुक्रवार को 12 घंटे बंद का एलान किया था। सुकांत ने गुरुवार को शाम को यहां हत्या के विरोध में भाजपा कल यानी शुक्रवार को पूरे उत्तर बंगाल में 12घंटे बंद का आह्रवान किया था।

क्या है मामला?
उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। अभी आदिवासी किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या का ममला अभी सुलझा भी नहीं था कि बुधवार को इसी जिले के चांदगांव में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजन और भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई है। घटना के बाद से भाजपा नेताओं ने कालियाजंग में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दूसरी ओर कलकत्ता हाईकोर्ट ने युवती की मौते मामले में आगामी मंगलवार तक घटना की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

भाजपा ने खोला मोर्चा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी के ही कहने पर पुलिस ने दलितों की हत्या शुरू की है। गुरुवार को सुकांत मजूमदार ने कहा कि बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को उकसाया था। उसी का परिणाम है कि राजवंशी समुदाय के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी वजह बस इतनी है कि राजबंशी समुदाय के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।

उल्लेखनीय है कि कलियागंज थाना क्षेत्र के राधिकापुर चांदगांव पंचायत समिति के सदस्य विष्णु बर्मन के घर पुलिस ने छापेमारी की थी। उनके नहीं मिलने पर उसके बूढ़े मां-बाप को हिरासत में लेकर थाना ले जाने की कोशिश हुई। गांव वालों ने विरोध किया। मृतक की मां ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें मृत्युंजय को गोली लग गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

कालियागंज कांड : हाईकोर्ट ने मांगी पुलिस रिपोर्ट
इससे पहले उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक नाबालिग बच्ची से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने पुलिस से आगामी मंगलवार तक घटना की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। इसके साथ ही इस मामले में केस डायरी और अन्य जानकारी कोर्ट को देनी होगी। दो मई को मामले की अगली सुनवाई होगी। उसके पहले सारे दस्तावेज हाईकोर्ट में जमा कराने होंगे।

पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है बल्कि जहर खाने से मौत हुई है। दूसरी ओर, परिवार दोबारा पोस्टमार्टम की मांग कर रहा था। इस पर कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिपोर्ट पढ़ने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस से परिवार को एफआईआर की कॉपी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने कहा, पोस्टमार्टम और उसका वीडियो संरक्षित रहना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

दंतेवाड़ा नक्सली हमला: 'मुझे भी साथ ले चलो' कहते हुए शहीद की चिता पर लेट गई पत्नी, विलाप देख रो पड़ा पूरा गांव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दंतेवाड़ा 28 अप्रैल 2023। दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली हमले में शहीद होने वाले 10 जवानों में बड़े गडरा ग्राम पंचायत के कवासी पारा के दो जवान भी शामिल थे। गुरुवार को गांव में जब एक साथ दो चिताओं को मुखाग्नि दी गई तो समूचा गांव रो […]

You May Like

छत्तीसगढ़ और ओडिशा का संबंध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रूप से अटूट है : सीएम विष्णुदेव साय....|....अमित शाह का बयान: नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई....|....हाथी का आतंक: खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हाथियों ने किया हमला, महिला का उखाड़ा हाथ, पति भी घायल…....|....हत्या या आत्महत्या: 6 दिन बाद लापता व्यवसायी की मिली लाश, पुल के ऊपर मिले जूते-बाइक; परिवार बोले- हो नहीं सकता....|....एक तिथि एक त्योहार का नियम पूरे यूपी में होगा लागू, सीएम के निर्देश पर काशी विद्वत परिषद ने तैयार की रूपरेखा....|....बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट; आठ की मौत, चार बच्चे भी शामिल....|....झारखंड के साहिबगंज में हादसा; दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत दो की मौत....|....मोदी झूठ बोल कर गये नक्सलवाद की पोषक तो भाजपा की नीतियां है - कांग्रेस....|....नवरात्र के दौरान शराब सस्ती कर 67 नई दुकान खोल कर शराब की नदियां बहाने जा रही साय सरकार....|....पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा