नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहा होने पर ट्वीट कर जताया लोगों का आभार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

चंडीगढ़ 02 अप्रैल 2023। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने की जेल की सजा के बाद जेल से बीते दिन ही रिहा हुए. रिहाई के एक दिन बाद अपने सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए सिद्धू ने आज ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आभार..उन सभी को नमन, जो सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक इंतजार कर रहे थे.” पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख के पटियाला जेल से बाहर आते ही वीडियो में उन्हें फूल बरसाते हुए दिखाया गया है।

सिद्धू पिछले साल 1988 के एक मामले में जेल गए थे जिसमें रोड रेज की घटना के दौरान एक व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू और सह-आरोपी रूपिंदर सिंह संधू को निचली अदालत ने बरी कर दिया, इससे पहले उच्च न्यायालय ने उन्हें दोषी पाया और उन्हें तीन साल की जेल की सजा सुनाई. दोनों ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। 2018 में, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया, लेकिन उन्हें गैर इरादतन हत्या के आरोप से बरी कर दिया. पीड़ित गुरनाम सिंह के परिवार की पुनर्विचार याचिका के बाद कांग्रेस नेता को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. जेल से रिहा होने के बाद, सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “लोकतंत्र जंजीरों में है।

सिद्धू ने कहा, “पंजाब इस देश की ढाल है. जब इस देश में तानाशाही आई तो राहुल गांधी के नेतृत्व में एक क्रांति भी आई.”उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहता है, जहां अब आम आदमी पार्टी (आप) का शासन है. सिद्धू ने कहा, “मैं अपने छोटे भाई (मुख्यमंत्री) भगवंत मान से पूछना चाहता हूं. आपने पंजाब के लोगों को बेवकूफ क्यों बनाया? आपने बड़े-बड़े वादे किए, चुटकुले सुनाए. लेकिन आप आज सिर्फ कागजों पर मुख्यमंत्री हैं।

Leave a Reply

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में हारेगी बीजेपी : अखिलेश यादव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 02 अप्रैल 2023। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अत्याचार और अन्याय करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी। वहीं, […]

You May Like

हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी मांग, इस खिलाड़ी को टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करने का दिया सुझाव....|....भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया पीसीबी प्रमुख का बयान, रखी ये शर्त....|....पीएम बोले- कांग्रेस वाले जपते हैं मेरे मरने की माला, कहते हैं फोड़ देंगे सिर....|...."भाजपा को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह....|....मुख्यमंत्री निवास में हनुमान जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना....|....बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं....|....कांग्रेस का बड़ा दावा- इंडिया' गठबंधन ही कर सकता है भारत का तेज, समावेशी और टिकाऊ विकासण....|....सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इन्सुलिन, लगातार बढ़ रहा था शुगर लेवल....|....कोहली के पास 40 गेंदों में शतक बनाने की क्षमता, टी20 विश्व कप में ओपनिंग करें: गांगुली....|....भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।