‘दुनिया की कई बड़ी समस्याएं सुलझा सकता है भारत’, ब्रिटिश राजदूत ने दिया बड़ा बयान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 23 जनवरी 2023। भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्जेंडर एलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में दुनिया की कई बड़ी समस्याओं को सुलझाने की क्षमता है। एलिस ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता करते हुए भारत के पास मौका है कि वह दुनिया को नया और आधुनिक भारत के दर्शन कराए। एएनआई के साथ बातचीत में एलेक्जेंडर एलिस ने कहा कि भारत एक ताकतवर देश है और इसके पास दुनिया के कई देशों से बात करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुनिया में जहां कई समस्याएं हैं, जिनमें पर्यावरण में बदलाव, जन स्वास्थ्य आदि शामिल हैं, वहां यह बेहद अहम बात है।

एलिस ने कहा कि एक बंटी हुई दुनिया में, जहां भौगोलिक राजनीति में इतनी प्रतिस्पर्धा है, वहां मेरे ख्याल से भारत के पास ताकत है, जो दुनिया के विभिन्न देशों को साथ ला सकता है। बता दें कि भारत दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 के लिए अपना एजेंडा समावेशी, महत्वकांक्षी और एक्शन आधारित बताया है। जी20 के दौरान भारत के मॉडल को दूसरे देशों के सामने रखा जा सकता है, खासकर विकासशील देशों के सामने। 

बता दें कि भारत की अध्यक्षता में जी20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम यानी कि एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य रखी गई है। यह प्राचीन संस्कृत वेद महा उपनिषद से ली गई है। भारत में जी20 की बैठकें सिर्फ नई दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेंगी। भारत में जी20 की बैठकें देश के 50 शहरों में आयोजित होंगी। इससे जी20 प्रतिनिधियों को भारत की समृद्ध संस्कृति देखने को मिलेगी। 

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने ये भी कहा कि ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भारत को जगह देने के पक्ष में है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव मुश्किल है लेकिन हमें इस पर काम करना होगा। सुरक्षा परिषद में कुछ बदलाव द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुए, कुछ बदलाव वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के बाद हुए, कुछ वैश्वीकरण के बाद और कुछ 90 के दशक के मध्य में हुए। अब हम चाहते हैं कि भारत इसमें प्रभावी बदलाव करे। 

Leave a Reply

Next Post

राजभवन में अटका आरक्षण बिल: राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत, सीएम भूपेश बोले- 'मार्च में कौन सा मुहूर्त है'

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 23 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के आरक्षण पर दिए गए बयान से प्रदेश की सियासत फिर गरमा गई है। मामले में पक्ष और विपक्ष जमकर राजनीति कर रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पिछले दिनों रायपुर में एक कॉलेज […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा