शावक की मौत से गुस्साए हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, एक ग्रामीण और एक मवेशी की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरबा 21 अक्टूबर 2022। कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में ग्रामीणों ने डेढ़ साल के हाथी के शावक को मारकर दफना दिया। मामला उजागर होने के बाद बिलासपुर से वन विभाग के अधिकारी और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची हुई है। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। इधर बनिया के सरहदी इलाके में शावक की मौत से गुस्साए हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने जटगा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और एक मवेशी को मार डाला है। मृतक ग्रामीण का नाम पीतांबर सिंह है, जो ग्राम देवमिट्टी का रहने वाला था। हाथियों के झुंड की निगरानी में वनकर्मी जुटे हुए हैं। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है।

इधर जानकारी मिल रही है कि हाथियों का झुंड लगातार वन परिक्षेत्र से सटे गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है, साथ ही लोगों व मवेशियों पर हमला कर उनकी जान ले रहा है, इसलिए गांववालों ने मिलकर हाथी के शावक को मार दिया। इलाके में 44 हाथियों का झुंड मौजूद है। वे बेहद आक्रामक हो गए हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं।

जिन लोगों ने हाथी के शावक को मारा, उन्होंने उसे दफनाने के बाद उसके ऊपर धान के पौधों को लगा दिया। जब दूसरे लोगों ने वहां धान के पौधे देखे, तो उनका माथा ठनका, क्योंकि वो जमीन परती थी और उस पर कोई फसल नहीं लगी हुई थी। इसके बाद गांववालों ने वहां जाकर मिट्टी हटाया, तो वहां से हाथी के शावक का शव निकल आया। तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।बिलासपुर अचानकमार टाइगर रिजर्व से भी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची हुई है। गांववालों से भी पूछताछ की जा रही है।

पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी

वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात पिछले कई दिनों से जारी है। अलग-अलग झुंड में इन्हें देखा जा रहा है। एक पखवाड़े में हाथियों के कारण लोगों की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। इधर दो दिन पहले रिहायशी इलाके के पास पहुंचे एक हाथी को खदेड़ने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हाथी ने वन विभाग की टीम के ऊपर हमला करने की भी कोशिश की। हाथी ने वन विभाग की टीम को दौड़ा भी दिया। पिछले 3 महीनों में हाथियों ने करीब 3 हजार 241 एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। केवल दो दिनों में ही हाथियों ने तुलबुल, सेंहा, अमझर के 14 किसानों के 22 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने इस साल जुलाई से अब तक 200 से ज्यादा कच्चे घरों को भी क्षति पहुंचाई है।

Leave a Reply

Next Post

राज्यपाल सुश्री उइके का संबोधन: 'अशांत क्षेत्रों में तैनात पुलिस के जवानों ने अपने साहस का लोहा मनवाया, उनकी तैनाती ढाल की तरह'

शेयर करेपुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल हुए राज्यपाल सुश्री उइके और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 21 अक्टूबर 2022। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज माना स्थित चौथी बटालियन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल हुई और शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल सुश्री […]

You May Like

रायपुर में दिव्यांगों का प्रदर्शन, 5 हजार पेंशन की मांग....|....ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन....|....सीएम नीतीश कुमार ने जमीन सर्वे की अवधि छह माह बढ़ाई, कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर....|....एलएसी पर शांति बहाली के बाद सीमा विवाद सुलझाने पर जोर, जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी....|....मकान पर चट्टान गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन मृतकों के परिवारों को देंगे 5-5 लाख....|....संसद में राहुल और प्रियंका के बीच 19 सीटों का फासला, गडकरी को मिली सीट नंबर 4....|....मनरेगा को लेकर शिवराज सिंह चौहान और कल्याण बनर्जी भिड़े, मंत्री बोले- टीएमसी ने अपात्रों को दिया लाभ....|....सीएम के नाम पर 11 दिन बाद भी मुहर नहीं लगने पर विपक्ष ने ली चुटकी, कहा- चूहे बिल्ली का खेल चल रहा....|....तेलंगाना में मारे गए सात में से छह नक्सली बीजापुर से, IG ने दी चेतावनी....|....'बांग्लादेशियों को सेवा नहीं देंगे', अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर होटल एसोसिएशन का फैसला