रोहित और कोहली के दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने पर आया जय शाह का बयान, बताई वजह

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 16 अगस्त 2024। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के शामिल नहीं होने पर चुप्पी तोड़ी और इस बारे में जानकारी दी है। जय शाह ने गुरुवार को कहा कि रोहित और कोहली को चोटिल होने का जोखिम होने के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जोर नहीं दिया जाना चाहिए। दलीप ट्राफी से घरेलू सीजन की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई सितारे खेलते नजर आएंगे। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत पांच सितंबर से होगी। बीसीसीआई ने शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था, लेकिन जय शाह का कहना है कि कोहली और रोहित को इसलिए इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए जोर नहीं दिया गया जिससे चोटिल होने के जोखिम से बचा जा सके। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते हैं। 

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने कहा, हम कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जोर नहीं दे रहे। ऐसा करने पर चोटिल होने का जोखिम हो सकता है। अगर आपने ध्यान दिया है तो देखा होगा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। हमें सम्मान के साथ खिलाड़ियों के साथ पेश आना है। 

पंत-गिल जैसे खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 
दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नियमित कप्तान रोहित और दिग्गज बल्ललेबाज कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह भी शामिल नहीं होंगे। रोहित अंतिम बार 2016 में दलीप ट्रॉफी में खेले थे, जबकि कोहली ने 2010 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी दलीप ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। मालूम हो कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया था। 

‘आने वाले समय में और भी खिलाड़ी खेलेंगे घरेलू क्रिकेट’
जय शाह ने साथ ही कहा कि आने वाले समय में और भी कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखेंगे। उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों के अलावा, अन्य सभी खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं। आपको इसकी सराहना करनी चाहिए। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे।’ बुची बाबू टूर्नामेंट में श्रेयस, ईशान और सूर्यकुमार यादव अपनी-अपनी राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।

Leave a Reply

Next Post

'टेस्ट में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रूट', इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दुबई 16 अगस्त 2024। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बशर्ते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की रनों की भूख और रन […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल